अपना घर सभी को बहुत ही अच्छा और सूंदर लगता है। अपने को और अधिक सूंदर दिखाने के लिए हम उसे बहुत सारि चीज़ों से सजाते है। लेकिन बेडरुम और मेहमानों के कमरे में हर किसी की नजर रहती है क्योकि वह हमारे घर का सबसे खास हिस्सा होता है। ऐसे में आने वाले मेहमान सबसे पहले लिविंग रुम का डेकोर ही देखना पसंद करते हैं। इसीलिए इसकी सजावट का ध्यान सबसे अधिक रखा जाता है। अगर आप भी लिविंग रुम को डेकोरेट करने की सोच रहे हैं तो यहां से आइडियाज ले सकते हैं।