विज्ञापन

Mobile Phone Attraction: छोटे बच्चे हुए मोबाइल फोन के आदी

Mobile Phone Attraction: अभिभावक अपने बच्चों को मैदानी खेल में दिलचस्पी जगाएं Mobile Phone Attraction: आज दुनीयां इतना तेजी से बदल रही है जैसे कि हवा का रुख. अगर हम भारत की बात करे तो बहुत ही तेजी से डिजिटल इंडिया का रूप ले रही है. वर्तमान युग सूचना प्रौद्योगिकी यानी कंप्यूटर एवं मोबाइल का.

- विज्ञापन -

Mobile Phone Attraction: अभिभावक अपने बच्चों को मैदानी खेल में दिलचस्पी जगाएं

Mobile Phone Attraction: आज दुनीयां इतना तेजी से बदल रही है जैसे कि हवा का रुख. अगर हम भारत की बात करे तो बहुत ही तेजी से डिजिटल इंडिया का रूप ले रही है. वर्तमान युग सूचना प्रौद्योगिकी यानी कंप्यूटर एवं मोबाइल का युग है. कंप्यूटर एवं मोबाइल ने सूचना प्रौद्योगिकी के सभी क्षेत्रों को कवर किया है. आज घर में एक से बढ़कर एक स्मार्ट फोन है और घर में हर कोई इसका खुलकर इस्तेमाल करता नजर आ रहा है. लेकिन किसी भी टेक्नोलॉजी के अपने अच्छे और बुरे साइड इफेक्ट होते है. मोबाइल के बुरे साइड इफेक्ट अब धीरे-धीरे दिखने लगे है. ऐसा लगता है कि मोबाइल फोन की लत लग गई है. हालांकि माता-पिता के लिए समय रहते सतर्क रहना जरूरी है. मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल सेहत के लिहाज से खतरनाक हो गया है. सुबह उठकर हाथ में मोबाइल लेकर चेक किए बिना कोई ओर कोई काम नहीं होता है. हर घंटे मोबाइल की जांच की जाती है. कभी-कभी मोबाइल पास न हो तो चैन नहीं आता है. इसके बारे में ऐसे कई उदाहरण देखे जा सकते है. बच्चे मोबाइल गेम्स के इतने दीवाने हो जाते है कि जब भी पास में कोई मोबाइल देखते है तो तुरंत पूछ लेते है कि इसमें कौन से नए गेम है. घर पर आने वाले मेहमानों के पास कौन सा मोबाइल फोन है. बच्चे इस बारे में पूछ रहे है. इससे घर के बड़े-बुजुर्ग परेशान नजर आ रहे है. लेकिन, हम जानते है कि एक सिक्का के दो पहलू होता है. ठिक उसी तरह स्मार्ट फौन के भी दो पहलू है एक सकारात्मक तो दूसरा नकारात्मक.

सकारात्मक दृष्टि
सकारात्मक की बात करे तो इससे घर बैठे एक ही कलिक में कुछ भी खरीदारी कर सकते है, कुछ भी खाना खाने के लिए मंगवा सकते है, पलभल में कोई भी जानकारी तुरंत हासिल कर सकते है. आज लोग बिना किसी से पूछे कहीं भी स्मार्ट फोन के सहारे चले जाते है.

नकारात्मक दृष्टि
नकारात्मक की बात करे तो इसका कुछ लोग गलत इस्तेमाल कर रहे है. लोग अश्लील चीजे देख रहे है, तो कुछ लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिता रहे है, अधिक इस्तेमाल से बचचों के आखों में चश्मा लगता जा रहा है और सेहत पर असर पड़ रही है.

मोबाइल फोन के कारण पुराने खेल बंद
बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखना हमेशा बेहतर होता है. आज की पीढ़ी को मोबाइल फोन की लत लग रही है. इसलिए बच्चे मोबाइल फोन पर गेम खेलते नजर आ रहे है. लगता है कि बच्चे आउटडोर गेम्स भूल गए है. पहले जब स्कूल में छुट्टी होती थी तो बच्चे अपने दोस्तों के साथ मैदानी खेल खेलते थे. लेकिन आज मोबाइल फोन के चलते मैदानी खेल कम हो गए है. अगर अभिभावक अपने बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखना चाहते है तो उन्हें मैदानी खेल में दिलचस्पी जगाएं.

Latest News