Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इन दिनों लड़कियों की पहली पसंद बनी हुई हैं Mojari Footwear, एथनिक वियर के साथ करे ट्राई

एथिनिक वीयर्स के साथ ज्यादातर लड़कियां सिंपल फ्लैट या फिर हील्स पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप यूनिक और कुछ जरा हट कर कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो आपको मोजरी ट्राई करनी चाहिए। आज कल महिलाओं के बीच मोजरी काफी पसंद की जा रही है। ये बेहद कम्फर्टेबल और सुंदर होती है जिससे आपकी पूरी लुक में चार चांद लगाने का काम करती हैं। ऐसे में आज हम आपको मोजरी फुटवियर्स के कुछ ट्रेंडी डिजाइन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लुक को कम्पलीट करने का काम करेगी।

लेदर मोजरी: आम मोजरी डिजाइन से हटकर लैदर मोजरी इन दिनों लड़कियों को काफी आकर्षित कर रही है। आप इसे पार्टी के साथ कैजुअल ओकेजन्स में भी पहन सकती हैं। ये मोजरी ज्यादातर ब्राउन रंग में मिलती है। बता दें कि नई-नवेली दुल्हन दीपिका पादुकोण भी शादी के बाद इसी मोजरी को पहने नजर आईं थीं।

सिंथेटिक मोजरी: आप इसे किसी भी ट्रडिशनल मौके या त्योहार पर पहन सकती हैं। ये देखने में काफी ब्राइट और खूबसूरत लगती हैं।वहीं राजस्थानी वर्क के साथ बहुत सी पार्टी वीयर माजरी भी मार्केट में आसानी से मिल जाती है। जिसमें लाइट और हैवी दोनों तरह का वर्क आपको मिल सकता है।

जयपुरी मोजरी: ये मोजरी आरामदायक होने के साथ—साथ किफायती भी होती है। अगर आपको कम बजट में एथनिक मोजरी चाहिए तो ऐसे में जयपुरी मोजरी एक परफेक्ट ऑप्शन है। इस पर बहुत बारीकी से एम्ब्रॉइडरी होती है, जो कि काफी अलग और खूबसूरत लुक देता है।

मल्टीकलर्ड मोजरी: खास बात यह है कि ये मल्टीकलर्ड होती हैं, इसलिए इसे किसी भी ड्रेस के साथ पहना जा सकता है। इसकी डिजाइन्स भी काफी आकर्षक होती हैं। ये मोजरी आपको वेलवेट और कॉटन दोनों तरह के मटीरियल में मिलती है।

Exit mobile version