विज्ञापन

वेस्ट पड़ी इन चीजों से करें अब घर की सजावट, मिलेगी न्यू लुक

अक्सर देखा गया है कि जब घरों में कोई चीज पुरानी या रद्दी हो जाती है तब हम उसे कूड़े में फैंक देते हैं। प्लास्टिक की बोतल से लेकर कार, मोटर साईकिल तक की चीजों को हम कूड़े में फेंक देते हैं या बेच देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हो के इन चीजों को.

अक्सर देखा गया है कि जब घरों में कोई चीज पुरानी या रद्दी हो जाती है तब हम उसे कूड़े में फैंक देते हैं। प्लास्टिक की बोतल से लेकर कार, मोटर साईकिल तक की चीजों को हम कूड़े में फेंक देते हैं या बेच देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हो के इन चीजों को आप दुबारा इस्तेमाल में ला सकते हैं। जी हां, आप इन चीजों का इस्तेमाल से घर को सजा सकते हैं जिससे आपका घर न सिर्फ खूबसूरत लगेगा बल्की ये बेहद आकर्षक भी दिखेगा। तो चलिए आज हम आपको इन रद्दी समान को दुबारा इस्तेमाल करने के ऐसै कुछ आईडियास देंगे जिसकी सहायता से आप घर की सजावट कर सकते हैं –

1. घर में पड़ी बेकार बोतल को कुछ इस तरह उपयोग में लाए कि घर की सजावट अच्छी लगे, जिसके लिए आप सबसे पहले 2 प्लास्टिक की कोल्ड ड्रिंक बोतल ले और उसके ऊपरी हिस्से को चाक़ू की मदद से काट ले। अब आप दोनों बोतल के ऊपरी हिस्से को ऊपर-नीचे रख कर टेप से चिपका दे, ध्यान दे की टेप पारदर्शक होनी चाहिए। अब आप एक मोटी वाली सुई लेकर बेस में छेद करें जो की जिपर को सिलने में मदद करेंगे। इसके बाद टेप को हटा लीजिये और जिपर को अंदर की तरफ सिल दे।बिलकुल ऐसे ही दूसरी बोतल के बेस को सिले।

2. आज कल गाड़ी या साइकिल तो सबके पास होती है और कुछ सालों के बाद हम उनके टायर्स को चेंज भी करते है, लेकिन टायर को हम अपने बगीचे में इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके बीच मिटटी भर कर पौधा लगा सकते है।

3. जब हमारे बैग पुराने हो जाते है तो हम उन्हें फैंक देते है,हम चाहे तो इनमें कोई भी अपनी मनपसंद तस्वीर लगा सकते है और इसे सजाने के लिए आप आर्टिफीसियल फूलों को भी लगा सकते है.

4. संतरे को छिलके को मोमबत्ती स्टैंड की तरह प्रयोग कर सकते है। थोड़ा सा संतरा ऊपर से काट ले और अंदर से सारा गुदा निकल ले। इसे डिज़ाइन से काट कर आप इसमें मोमबती रख सकते है।

5. कांच की बोतल को गुलदस्ते की तरह इस्तेमाल कर सकते है। सबसे पहले जितना भी बचा हुआ ऊन आपके घर में है वो ले लीजिए और बोतल में फेविकोल लगा कर चारो तरफ से लपेट दे, गुलदस्ता तैयार हो जायेगा।

6. घर में पुरानी पड़ी CD से फोटो फ्रेम बना सकती है। जिससे आपके घर की दीवार और भी अच्छी लगेगीI

Latest News