Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

खास लुक के साथ अब पाएं खूबसूरत चेहरा, दिखेंगी बेहद आकर्षक

त्योहारों की शुरुआत होने वाले है तो इन खास दिनों की शुरुआत के साथ आप खुद को खूबसूरत बनाने के लिए हर तरह के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करेंगे। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि, कैसे आप पा सकते हैं खूबसूरत लुक…

ब्लश: गालों को हल्का गुलाबी रंगत देने के लिए हल्के हाथों से ब्लश लगाएं, आंखों को क्लासिक लुक देने के लिए ब्लैक आईलाइनर लगाएं। मस्कारा लगाना नहीं भूलें, गहरे गुलाबी रंग की लिपिस्टक लगाएं। इससे आपको कम्पलीट वैलेंटाइन लुक मिलेगा।

क्यूट लुक: मासूम व क्यूट चेहरे वाली लड़कियां अधिकांश लड़कों को भाती हैं। क्यूट चिक लुक के लिए क्रीम फाऊंडेशन का इस्तेमाल करें, जो चेहरे पर आसानी से एक साथ मिल जाए. चेहरे पर मेट लुक आपको आकर्षण का केंद्र बनाएगा।

बोल्ड लुक: के लिए इसके अलावा अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं तो क्र ीमी और अच्छी तरह से चेहरे पर एकसार मिल जाने वाले फाऊंडेशन लगाएं। फाऊंडेशन अगर वाटरप्रपूफ हो तो और अच्छा है, जिससे शाम तक आपका मेकअप बरकरार रहेगा। साथ ही वाटरप्रूफ मस्कारा और आईलाइनर लगाएं, बेहद हल्की गुलाबी रंगत का लिपिस्टक या होठों को सिर्फ चमकदार लुक देने के लिए लिप ग्लॉस लगाएं।

मस्कारा: फ्लर्टी फन लुक वैलेंटाइन डे आपका और आपके डेट का दिन मजेदार बना सकता है। आंखों का खास मेकअप करें और मस्कारा सही से ऊपरी पलकों के ऊपर और नीचे दोनों तरफ से उभार देते हुए लगाएं।

विंग लाइनर: काले रंग का आईलाइनर लगाएं, आंखों के कोनों पर लाइनर से विंग निकालें। इससे चेहरे को बेहद आकर्षक लुक मिलता है। क्रिम फाऊंडेशन को चेहरे पर एक सार लगाकर सुर्ख लाल रंग की लिपिस्टक लगाएं, यकीन मानिए आपके पार्टनर की नजर आप पर से नहीं हटेगी। तो अगर आप भी तैयार हैं अपने को खास बनाने के लिए तो ये मेकअप टिप्स जरूर अपनाएं।

Exit mobile version