विज्ञापन

गर्भवती के लिए खतरनाक है प्रदूषण, इम्यूनिटी बढ़ाएं और मास्क पहन कर बाहर निकलें

नई दिल्ली: गर्भावस्था के दौरान एक महिला कई तरह के बदलावों से गुजरती है। ये संवेदनशील समय भी होता है इसलिए खास ख्याल रखा जाना जरूरी होता है। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण भी गर्भवती और उसके गर्भ में पल रहे शिशु के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। चारों ओर फैली स्मॉग की यह परत.

नई दिल्ली: गर्भावस्था के दौरान एक महिला कई तरह के बदलावों से गुजरती है। ये संवेदनशील समय भी होता है इसलिए खास ख्याल रखा जाना जरूरी होता है। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण भी गर्भवती और उसके गर्भ में पल रहे शिशु के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। चारों ओर फैली स्मॉग की यह परत गर्भवती महिला और गर्भ में पल रहे उसके बच्चे के लिए बेहद ही नुकसानदायक हो सकती है। ऐसे गंभीर प्रदूषण से बचने के लिए गर्भवती महिला क्या करें इसको लेकर आईएएनएस ने नोएडा स्थित सीएचसी भंगेल की सीनियर मैडीकल ऑफिसर और गाइनेकोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. मीरा पाठक से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ता प्रदूषण गर्भवती महिलाओं के लिए समस्या पैदा कर सकता है। अगर ऐसे में महिलाएं इस खतरनाक प्रदूषण की चपेट में आती हैं तो उनमें इन्फैक्शन होने का खतरा ज्यादा बना रहता है। उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इससे मां और बच्चे दोनों का खतरा हो सकता है। सांस लेने में दिक्कत के साथ और भी कई तरह की परेशानी आ सकती है। डॉ. मीरा पाठक ने कहा कि प्रदूषण की चपेट में आने से गर्भ में पल रहे बच्चे को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में जल्दी डिलीवरी होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। इसमें महिला को फेफड़ों से जुड़ी समस्याओं के साथ एडीएचडी और ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर होने की संभावना बनी रहती है।

Latest News