Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘चंद्रमुखी 2’ से राघव लॉरेंस का लुक हुआ रिलीज

मुंबई: दक्षिण भारतीय अभिनेता राघव लॉरेंस की आने वाली फिल्म चंद्रमुखी 2 से उनका लुक रिलीज हो गया है।‘चंद्रमुखी 2’ का निर्देशन पी. वासु ने किया है। यह फिल्म रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म चंद्रमुखी की सीक्वल है। चंद्रमुखी 2 में राघव लॉरेंस और कंगना रनौत की मुख्य भूमिका है। फिल्म चंद्रमुखी 2 से राघव लॉरेंस का पहला लुक रिलीज कर दिया गया है, जिसमें वह राजा की भूमिका में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में राघव लॉरेंस को महल की सीढ़ियों से उतरते देखा जा सकता है।

लाइका प्रोडक्शंस ने पोस्टर के साथ लिखा, “दोगुने स्वैग और रवैये के साथ वापसी! वेत्तायन राजा की डरावनी उपस्थिति के साक्षी बनें। चंद्रमुखी 2 से पॉवरफुल पहला लुक।ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए, राघव लॉरेस ने इस रोल को निभाने में उनके आशीर्वाद और समर्थन के लिए रजनीकांत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, थलाइवर सुपरस्टार @रजनीकांत को धन्यवाद! यहां आपके लिए वेट्टैयान का पहला लुक पेश किया जा रहा है।

मुझे आपके सभी आशीर्वाद की जरूरत है!फिल्म चंद्रमुखी 2 5 भाषाओं तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। यह फिल्म गणेश चतुर्थी के मौके पर 19 सितंबर को रिलीज होगी।

 

Exit mobile version