Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Recipe: घर पर ‘Pizza Sandwich’ बनाने के लिए फॉलो करें ये विधि

आवश्यक सामग्री
– 2 ब्रेड
– 2 टीस्पून पिज़्ज़ा सॉस
– 3 स्लाइसेस प्याज़
– 3 स्लाइसेस टमाटर
– 4 ऑलिव्स (गोलाई में कटे हुए)
– 3 जलापिनो (गोलाई में कटे हुए)
– आधा टीस्पून रेड चिली फ्लेक्स
– आधा टीस्पून मिक्स हर्ब
– आधा कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
– 1 टीस्पून बटर
– नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि
– ब्रेड की 2 स्लाइस पर पिज्जा स़ॉस लगाएं।
– एक ब्रेड के ऊपर टमाटर, ऑलिव्स, प्याज़ और जलापिनो के स्लाइस रखें।
– इसके ऊपर चिली फ्लेक्स, मिक्स हर्ब और चीज़ डालकर दूसरी स्लाइस से कवर करते हुए सैंडविच को हल्का सा दबाएं।
– सैंडविच पर दोनों तरफ से बटर लगाकर गरम तवे पर सुनहरा होने तक सेंक लें।
– तिकोना काटकर सर्व करें।

Exit mobile version