Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Recipe: इवनिंग स्नैक्स में आज बना कर खाएं ‘Crispy Paneer Nuggets’, पढ़ें इसकी विधि

आवश्यक सामग्री:
पनीर – 7 क्यूब्स
ब्रेड क्रम्‍ब्‍स – 1 कप
नमक – स्‍वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर – आधा चम्‍मच
तेल – डीप फ्राई करने के लिए जरूरत के मुताबिक
कॉर्नफ्लोर – 2 चम्मच
आटा या मैदा – 2 चम्‍मच
अदरक-लहसुन पेस्ट – आधा चम्मच
नींबू का रस – आधा चम्‍मच

बनाने की विधि:
पनीर नगेट्स बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को कद्दूकस कर लें। इसके बाद ब्रेड क्रम्ब्‍स और कॉर्न फ्लोर को छोड़कर सभी सामग्री एक बड़े बाउल में मिक्स कर लें। फिर एक दूसरे बाउल में कॉर्न फ्लोर का एक पतला सा घोल तैयार करें। अब बड़े बाउल में तैयार किए गए मिक्स को कटलेट का शेप दीजिए। जब कटलेट तैयार हो जाएं तो इसे कॉर्न फ्लोर मिश्रण में अच्छी तरह डुबाएं और निकाल लें। इसके बाद इन ब्रेड क्रम्‍ब्‍स में कटलेट को अच्छे से लपेट दें। फिर एक कड़ाही या गहराई वाले पैन में तेल को गर्म कीजिए और कटलेट को ड्रीप फ्राई करें। तैयार हैं आपके स्‍वादिष्‍ट पनीर नगेट्स। इन्‍हें आप हरे धनिया की चटनी और टोमेटो सॉस के साथ परोसिए।

Exit mobile version