आवश्यक सामग्री –
बेसन – एक कप
दही – एक कप
पानी – आधा कप
अदरक का पेस्ट – एक छोटा चम्मच
हरी मिर्च का पेस्ट- एक छोटा चम्मच
हींग चुटकी भर
नीम्बू रस – चौथाई चम्मच
हल्दी पाउडर – आधा चम्मच
नमक स्वादानुसार
राई – एक छोटा चम्मच
तिल – एक छोटा चम्मच
कड़ी पत्ता – आठ , दस
बारीक कटी हरी मिर्च – दो
तेल एक बड़ा चम्मच
विधि –
1. एक पेन में बेसन , दही , पानी , नमक , हल्दी पाउडर , अदरक पेस्ट , हरी मिर्ची और नीम्बू रस मिक्स करे। ध्यान रहे इसमें कोई गांठ न पड़े। इसे धीमी आँच पर दस मिनट तक पकाये और लगातार चम्मच से हिलाते रहे।
2. अब एक पलेट को ग्रीस कर ले। इस मिश्रण को दो भागो में विभाजित कर ले और अब इसे स्पेचुला से फैला ले और इसे एक मिंट तक सेके।
3. अब इसे चौड़े स्ट्रिप्स से काट ले और एक प्लेट में रखे। इसके बाद एक छोटे पेन में एक बड़ा चम्मच तेल डाले इसमें राई डाल कर ऊपर से एक चुटकी हींग और तिल , कड़ी पत्ता , हरी मिर्च डाले। अब इसे एक मिनट भुने।
4. अब इसे छोंक कर खांडवी के ऊपर डाल कर गर्मागर्म सर्व करे।