Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Recipe: आज स्नैक्स में बनाएं गुजराती स्नैक ‘Bakarwadi’

आवश्यक सामग्री :
– 1 कप बेसन
– 1 कप आटा
– 2-3 बड़ा चम्मच तेल
* मसाले के लिए :
– 1 छोटा चम्मच सफेद तेल
– 1 छोटा खसखस
– 1 बड़ा चम्मच साबुत धनिया
– 1 छोटा चम्मच कद्दूकस किया हुआ सूखा नारियल
– 4 सूखी लाल मिर्च
– 1 छोटा चम्मच हल्दी
– 1 छोटा चम्मच गरम मसाला
– 1 छोटा चम्मच अमचूर
– 1 बड़ा चम्मच चीनी
– 1 छोटा चम्मच सौंफ
– 1 छोटा चम्मच जीरा
– नमक स्वादानुसार

* बनाने की विधि :
-भाकरवाड़ी बनाने के लिए सबसे पहले बेसन और आटे को नमक और तेल के साथ स्ख़्त गूंद लें और गीले कपड़े से ढक कर रख दें।
– मीडियम आंच में एक पैन गर्म करने के लिए रखें।
– पैन के गर्म होते ही सौंफ, जीरा, सूखी लाल मिर्च, साबुत धनिया डालकर सूखा भून लें और एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें।
– इसी पैन में अब तिल, खस-खस, कद्दूकस किया हुआ नारियल डालकर भी भूनें और एक प्लेट में निकालकर आंच बंद कर दें।
– दोनों मिश्रण के ठंडा होने के बाद इसे एकसाथ कर इसमें चीनी, नमक, अमचूर, हल्दी और गरम मसाला मिलाकर दरदरा पीस लें। भरावन का मसाला तैयार है।
– अब सामग्री और आटा दोनों को 3 भागो में बांट लें।
– आटे के पहले भाग से थोड़ी मोटी रोटी बेल लें और रोटी के ऊपर हल्का सा पानी लगाएं।
– ऊपर से तैयार मसाला फैलाएं और रोटी को पतला रोल करें और आखिरी भाग में भी हल्का सा पानी लगाकर रोल को चिपका लें। ध्यान रहे कि रोल टाइट ही बने।
– अब रोल को चाकू से छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
– मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रखें।
– तेल के गर्म होते ही टुकड़ों को कड़ाही में डालकर सुनहरा होने तक तल लें।
– भाकरवाड़ी तैयार है। आप इसे 15 से 20 दिनों के लिए आसानी से स्टोर कर सकते हैं।

Exit mobile version