विज्ञापन

Recipe: नॉन वेज के शौकीन आज ट्राई करें ये लजीज ‘करी मुर्ग टिक्का’ की विधि

* आवश्यक सामग्री : – बोनलेस चिकन 200 ग्राम – कच्चा आम 100 ग्राम – अदरक एक इंच टुकड़ा – लहसुन 8-10 कलियां – हरी मिर्च 4-5 – हल्दी पाउडर 1/4 छोटा चम्मच – स्वादानुसार नमक – गरम मसाला1/4 छोटा चम्मच – जीरा पाउडर 1/4 छोटा चम्मच – नींबू का रस एक बड़ा चम्मच –.

* आवश्यक सामग्री :
– बोनलेस चिकन 200 ग्राम
– कच्चा आम 100 ग्राम
– अदरक एक इंच टुकड़ा
– लहसुन 8-10 कलियां
– हरी मिर्च 4-5
– हल्दी पाउडर 1/4 छोटा चम्मच
– स्वादानुसार नमक
– गरम मसाला1/4 छोटा चम्मच
– जीरा पाउडर 1/4 छोटा चम्मच
– नींबू का रस एक बड़ा चम्मच
– बेसन 2बड़ा चम्मच
– अंडा 1
– दही 100 ग्राम
– बारीक कटी पुदीने की पत्तियां
– बारीक कटी धनियापत्ती

* बनाने की विधि :

– आम और चिकन को छोड़कर सारी सामग्री को एक बड़े बर्तन में डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।

– तैयार मसाले को पीसकर पेस्ट बना लें।

– आम को उबाल लें और इसकी प्यूरी बना लें।

– आम की प्यूरी और मसाले का पेस्ट को मिलाकर बढ़िया मैरिनेशन का पेस्ट तैयार कर लें।

– इस पेस्ट में चिकन को अच्छी तरह लपेटकर पूरी रात या फिर 6-7 घंटे के लिए रख दें।

– मैरीनेट चिकन को स्कूयर में लगाएं और तंदूर में पका लें।

– आप चाहें तो ओवन में भी चिकन टिक्का को पका सकते हैं।

– तैयार है करी मुर्ग चिकन टिक्का रेसिपी।

Latest News