Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Recipe: स्नैक्स में आज ट्राई करें ‘Chocolate Sandwich’, बच्चे भी हो जाएंगे खुश

सामग्री:
चॉकलेट – 200 ग्राम
ब्रेड स्लाइस – 4
काजू कटे – 2 चम्मच
बादाम कटी – 2 चम्मच
किशमिश – 2 चम्मच
पिस्ता कटे – 2 चम्मच
मोजरेला चीज़ – 2 स्लाइस
बटर – 2 टी स्पून

बनाने की विधि:
– चॉकलेट सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले चॉकलेट लें और उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें।
– आप चाहें तो चॉकलेट सॉस का भी प्रयोग कर सकते हैं।
– अब ब्रेड स्लाइस लें और उनपर चॉकलेट के पीस फैला दें।
– इसके बाद इस पर बारीक-बारीक कटे काजू, बादाम, पिस्ता को डालकर चारों ओर अच्छी तरह से फैला दें।
– इसके बाद इसके ऊपर किशमिश डालकर चारों ओर फैलाएं।
– इसके ऊपर चीज की एक स्लाइस रख दें और फिर ऊपर से एक बार फिर चॉकलेट के टुकड़े, काजू, पिस्ता, बादाम और किशमिश डाल दें।
– इसके बाद एक और ब्रेड स्लाइस लें और उसे स्टफिंग के ऊपर रख दें और सैंडविच को हल्का सा दबा दें।
– इसके बाद ब्रेड सैंडविच के दोनों ओर बटर लगाएं और सैंडविच को गोल्डन ब्राउन होने तक रोस्ट कर लें।
– लीजिए तैयार है स्वादिष्ट चॉकलेट सैंडविच है।
– अब सैंडविच को बीच में से काटकर सर्व करें।

Exit mobile version