Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Recipe: आज शाम की चाय के साथ ट्राई करें ‘Masala Cheese Toast’, खाते रह जाएंगे आप

* आवश्यक सामग्री :
– ब्रेड स्लाइस 6
– चार चम्मच कसा हुआ मोजरेला चीज
– दो चम्मच प्याज (बारीक कटा हुआ)
– आधा कप बारीक कटी उबली हुई सब्जियां (पत्तागोभी, फूलगोभी, हरी मटर और शिमला मिर्च)
– आधा कप उबले हुए आलू
– एक चम्मच हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
– आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
– चुटकीभर गरम मसाला
– दो चम्मच हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
– नमक स्वादानुसार
– दो चम्मच तेल

* बनाने की विधि :
– मीडियम आंच पर एक पैन में तेल डालकर गरम करें।

– तेल के गरम होते ही प्याज डालकर सुनहरा होने तक भून लें।

– प्याज के बाद उबली हुई सब्जियां, आलू, हरी मिर्च , लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, धनिया और नमक डालकर अच्छी तरह से भूनें और आंच बंद कर दें ।

– अब धीमी आंच में एक तवा रखकर ब्रेड स्लाइस को करारा होने तक टोस्ट कर लें।

– टोस्ट की हुई ब्रेड स्लाइस को साफ, सूखी जगह पर रखकर इन पर भरावन फैला लें।

– हर एक ब्रेड स्लाइस पर चीज छिड़के और पहले से गरम ओवन में 180 डिग्री सेंटीग्रेड पर 5 मिनट या चीज के पिघलने तक बेक कर लें।

– मसाला चीज़ टोस्ट तैयार है। सॉस के साथ गर्मागर्म परोसें।

Exit mobile version