Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Vinegar से ऐसे हटाएं लकड़ी की अलमारी में लगे Fungus, सालों साल बनी रहेगी मजबूती

घर को विनटेज और कोजी लुक देने के लिए ज्यादातर लोग घरों में डिजाइन और प्लाई लगे लकड़ी की अलमारी रखते हैं। लेकिन इस बात का अहसास उन्हें बाद में होता है, कि लंबे समय तक इसे मजबूत बनाए रखने के इसके रख रखाव पर विशेष ध्यान देना होता है। ऐसा न करने पर लकड़ी का सबसे बड़ा दुश्मन फंगस आपकी हजारों की अलमारी और इसमें रखें किमती कपड़ों को एक झटके में चट कर सकता है। ऐसे में यदि आपके पास भी लकड़ी की अलमारी है, तो यहां बताए गए टिप्स से नुकसान को होने से पहले रोक लें। इन गलतियों की वजह से लगता ह

फंगस
नमी लकड़ी में फंगस लगने का सबसे आम कारण है। यह ज्यादा कपड़ों या सामान को रखने से भी हो सकता है। ध्यान रखें लकड़ी के सामान को फ्रैश रखने के लिए पर्याप्त एयर सर्कुलेशन की आवश्यकता होती है।

ऐसे पहचाने फंगस
ज्यादातर लोगों को कपड़े और सामान के खराब होने पर ही अलमारी में फंगस लगने का पता चलता है। लेकिन आप इसे स्टार्टिंग में ही पहचान सकते हैं। फंगस लगने पर लकड़ी के टैक्सचर, सेप, कलर में बदलाव के साथ सतह पर हरे-सफेद धब्बे और छोटे-छोटे गड्ढे नजर आ सकते हैं।

विनेगर से खत्म होता है फंगस
विनेगर माइल्ड एिसड होता है, जो 80 प्रतिशत तक फंगस और बैक्टीरिया को मारने काम करता है। ऐसे में यदि आप लकड़ी में लगे फंगस से परेशान हैं, तो विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही यह ब्लीच के मुकाबले लकड़ी के लिए ज्यादा सेफ होता है।

फंगस हटाने के लिए ऐसे यूज करें विनेगर
विनेगर से लकड़ी पर लगे फंगस को हटाने के लिए आपको चाहिए
कपड़ा
टॉवेल
वाइट विनेगर
साफ पानी
ऐसे करें इस्तेमाल
पानी और विनेगर को बराबर मात्रा में मिला लें।
अब इस मिश्रण में कपड़ा भिगोकर फंगस लगे सरफेस को पोछें।
फिर प्योर विनेगर को सरफेस पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें।
अब इसे ठंडे पानी में भिगोए कपड़े से साफ करें और सूखें टॉवेल से पोछें।

Exit mobile version