फरवरी दो प्यार करने वालों का महीना माना जाता है क्योंकि इस महीने में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन दो प्यार करने वाले अपने प्यार का इजहार करते हैं और अपने पार्टनर को अलग-अलग तरीकों से स्पेशल फील करवाया जाता है। यही नहीं बल्कि इस दिन की शुरआत 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक से हो जाती है। इसे पूरा एक हफ्ता सेलिब्रेट किया जाता है। वैलेंटाइन वीक का पहला दिन यानी के 7 फरवरी को रोज डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन कप्लस अपने पार्टनर या करीबी दोस्त को गुलाब देकर अपने दिल की बात कहते हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक अपने पार्टनर को विश नहीं किया है तो आज हम आपको कुछ ऐसे मैसेज बताएंगे जिससे आप पार्टनर या करीबी दोस्त को विश कर स्पेशल फील करवा सकते हैं।
> ईश्वर आपके जीवन को गुलाबों की तरह सुंदर बनाए और
आपकी सफलता के रास्ते में आ रही सभी बाधाओं को दूर करे.
Happy Rose Day 2023!
> तू वो गुलाब है जिसमें खूबसूरती की खुशबू है
न कांटे हैं
न मुरझाने की फितरत है.
हैप्पी रोज डे 2023
> टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है
बीता हुआ पल यादें दे जाता है
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है
कोई ज़िन्दगी में प्यार तो कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं.
Happy Rose Day 2023
> जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम, मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम
लोग चाहे कुछ भी कहें लेकिन मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम.
Happy Rose Day wishes 2023
> आप मिलते नहीं रोज रोज
आपकी याद आती हैं हर रोज
हमने भेजा हैं रेड रोज
जो आपको हमारी याद दिलाएगा हर रोज
Happy Rose Day wishes 2023