Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Stair Decor: अब सीढ़ियों को इस तरह दें यूनिक लुक, आपके घर को मिलेगी खूबसूरत लुक

हर कोई चाहता है के उसके घर का हर एक कोना बेहद खूबसूरत और आकर्षक दिखे जिसके लिए अक्सर महिलाएं घर की साज सजावट करती रहती हैं। ऐसे में देखा गया है के घर का हर एक कोना महिलाएं अच्छे से सजा लेती हैं लेकिन सीढ़ियों पर या उसके निचे बची जगह को किस तरह खूबसूरत दिखाएं ये पता नहीं चलता। ऐसे में आज हम आपको सीढ़ियों के डेकोरेशनआइडियाज के बारे में बताएंगे जिससे आप भी आईडिया ले सकती हैं और अपने घर को शानदार लुक दे सकती हैं।

– सीढ़ियों के नीचे शेल्फ में खूबसूरत डैकोरेटीव पीस, लैंप और किताबों के साथ सजावट कर सकती हैं। शाम के वक्त ये दोस्तों के साथ गपशप करने के साथ किताबी कीड़ों के लिए भी बेहतरीन सपोर्ट है।

– बच्चों के खेलने के लिए सीढ़ियों के नीचे की स्पेस को बहुत ही खूबसूरत से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसको आप लैंप और खिलौनों के साथ सजा सकती हैं। साथ ही बच्चे के लिए गद्दे भी रख सकती है।

– इस स्पेस को जूते, छाते, बैग्स और ऐसे सामान को शेल्फ में रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसकी हमें घर से बाहर निकलते वक्त जरुरत होती है।

– सीढ़ियों के नीचे खाली बची जगह को ड्रवर की तरह बनाया जा सकता है। इसमें आप जूते, कपड़े से लेकर रोजमर्रा में इस्तेमाल किए गई चीजें डाल सकती है।

– किताबें, पौधे, लैंप और कुर्सी के साथ आप इसे अपनी वर्क स्पेस भी बना सकती है।

– डैकोरेटीव पीस या हरे-भरे पौधों से सीढ़ियों के खाली एरिया को डैकोरेटिव बनाया जा सकता है।

Exit mobile version