Style Tips: ओवरसाइज्ड कपड़ों से ऐसे क्रिएट करें अपना स्टाइल्स,देखते रह जायेंगे लोग

मुंबई: फैशन तो आते जाते रहते है लेकिन कुछ कपड़े के ऐसे स्टाइल्स है, जो हमेशा ट्रेंड्स में रहते है।

हम बात कर रहे है ओवरसीज़ कपड़ो की जी हां! जिसका ट्रेंड्स कभी पुराना नहीं हो सकता है। वो हर लकड़ी को पसंद आता है,ये एक ऐसा स्टाइल्स है जो हर लड़की कैरी करती है ओवरसीज़ेस कपड़े आप को अट्रैक्टिव बनाते है।

इसे आप ऑफिस ,कॉलेज आसानी से वियर कर पाते है और ये पहने के बाद बहुत कम्फर्टेबले होते है। ओवरसीज़ेस कपड़ो के ट्रेंड्स एक ऐसा ट्रेड्स है जिसे हर कोई ट्राई कर रहा है। अब चाहे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जो या आम लोग इसमें हर किसी को अपनी तरफ खींचा है ओवरसाइज्ड कपड़े आपको काफी कूल, ट्रेंडी, आरामदायक और किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट होते हैं।

तो मैं आपको कुछ ऐसे ही कपड़ों के ट्रेंड के बारे में बताने जा रही हूँ,जो आपके कपड़ो के कलेक्शन में जरूर होनी चाहिए और बताउंगी की आप अपने उन कपड़ो के सहायता से अपने लुक और कैसे निखार सकते है। ओवरसाइज्ड कपड़ों की सबसे अच्छी बात ये है कि इन्हें आप अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकते हैं। आइए आज हम आपको ओवरसाइज्ड कपड़ों को स्टाइल करने के 4 आसान तरीके बताते हैं।

1.बैगी पैंट्स- वाइड लैग जीन्स से लेकर लूज- फिटिंग ट्राउजर तक, ओवरसाइज्ड पैंट स्टाइलिश लुक देने के साथ आरामदायक भी होती हैं। ऐसे में,आपकी अलमारी में एक ओवरसाइज्ड पैंट जरूर होनी चाहिए। इसे आप फिटेड टॉप या क्र्रोप टॉप के साथ पहन सकती हैं। अपने लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए आप इसके साथ कोट भी पहन सकती हैं। साथ ही एक्सेसरीज में लेयर नेकलेस पहनना ना भूलें, इसके नीचे आप स्नीकर्स पहन सकती हैं।

2.ओवरसाइज्ड डेनिम जैकेट- ओवरसाइज्ड डेनिम जैकेट हर महिला की अलमारी में होनी चाहिए कैजुअल और आकर्षक दिखने के लिए इसे किसी स्लीक ड्रेस के साथ पहनें या इसे आप बैगी पैंट के साथ भी पहन सकती हैं। इसके लिए ओवरसाइज्ड डेनिम जैकेट की शॉपिंग करते समय इसे हमेशा अपने रेगुलर फिट से एक या दो साइज बड़ी खरीदें। इसके साथ आप स्टेटमेंट एक्सेसरीज पहन सकती हैं।

3.मैक्सी ड्रेस और स्कर्ट्स- मैक्सी ड्रेस और स्कर्ट्स पहनने में काफी आरामदायक और सुंदर भी लगती हैं। भले ही इन्हें आप किसी पार्टी के लिए पहल रही हों या रेगुलर, ओवरसाइज्ड मैक्सी ड्रेसेस हर तरह से आपके लुक को निखार सकती हैं।

4.कोजी स्वेटशर्ट- सर्दियों के मौसम में ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट काफी अच्छा ऑप्शन है। ये ना सिर्फ पहनने में आरामदायक होते हैं, बल्कि इन्हें आप कई तरीकों से स्टाइल कर सकते हैं। ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट्स को आप लेगिंग्स या स्किन फिट जीन्स के साथ पेयर कर सकते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News