विज्ञापन

विंटर में इस तरह करें खुद को स्टाइल, वॉर्डरोब में शामिल करें ओवरकोट

स्टाइलिश दिखने के लिए विंटर सीजन में अपनी ड्रेसिंग सेंस को चेंज करना जरुरी होता

स्टाइलिश दिखने के लिए विंटर सीजन में अपनी ड्रेसिंग सेंस को चेंज करना जरुरी होता है। ऐसे में अगर आपको भी सर्दिओं में अपनी ऑउटफिट चुनने में परेशान हो जाती हैं तो इन दिनों ट्रेंड चल रहे ओवरकोट को अपने आउटफिट्स में शामिल कर सकती हैं। ओवरकोट हर ऑउटफिट के साथ आपको स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगा। इसी के साथ आइये जानते है ओवरकोट को कैर्री करने के कुछ आइडियाज के बारे में।

सर्दी के मौसम में आपको किसी पार्टी में जाना है, तो आप स्किन टाइट स्कर्ट या मिनी स्कर्ट के साथ भी ओवर कोट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप अपनी पसंद का कोई भी टॉप या शर्ट पहन सकती हैं। साड़ी के साथ ओवर कोट अगर आप किसी शादी में साड़ी पहनने की सोच रही हैं, तो इस विंटर सीजन में सर्द हवाओं से बचने के लिए आप साड़ी के साथ ओर कोट कैरी कर सकती हैं। ये आपको काफी स्टाइलिश लुक देने में मदद करता है।

पैंट के साथ ओवर कोट सर्दी के मौसम में अगर आप पैंट पहनकर खुद को स्टाइलिश लुक देना चाहते हैं, तो इसके साथ आप ओवरकोट कैरी कर सकती हैं। ब्रालेट टॉप के साथ जीन्स या लूज पैंट काफी एक्ट्रेक्टिव लगते हैं। इतना ही नहीं ये आपको ठंड से बचाने में भी काफी मदद करता है। तो आप भी ये आइडियाज को जरूर ट्राई करें और स्टाइलिश दिखें।

Latest News