Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

International Women’s Day पर Chocolate Cake बनाकर करें महिलाओं का शुक्रियादा, जानिए रेसिपी

भारतवर्ष में हर साल की तरह इस साल भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक ओर
उनके सामाजिक उत्थान के लिए मनाया जाता है। महिला दिवस की जड़े श्रमिक आंदोलन से जुड़ी हुई है। सन् 1910 में जर्मन एक्टिविस्ट जेटकिन के प्रयासों के बाद महिला दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिकारिक तौर पर सहमति दी गई। तब से हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सेलिब्रेट किया जाता है। महिलाओं का हमारे जीवन में बहुत ज्यादा महत्व होता है उनके बिना हमारा जीवन अधूरा है। इस दिन हम उनके लिए घर में कुछ खास मीठा जैसे चॉकलेट केक बनाकर उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं। तो चलिए इसी के साथ हम आज आपको ऐसी आसान रेसिपी के बारे में बताने जा रहें है जो महिला के इस दिन को खास बनाएगा-

सामग्रीः
मैदा- 1 कप
पिसी चानी- 1 कप
बेकिंग सोडा- 1 चम्मच
बेकिंग पाउडर- 1 चम्मच
कोको पाउडर- आधा कप
कॉफी पाउडर- 1 चम्मच
नमक- आधा चम्मच
गर्म पानी- आधा कप
तेल- आधा कप
ठंडा दूध- आधा कप
फेंटा हुआ अंडा- 1
वनीला एसेंस- 1 चम्मच

बनाने के तरीकाः
1. इस केक को ओवन में बनाना है तो पहले ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहिट कर लें और बेकिंग टिन जिसमें केक बनाना है, उसमें थोड़ा तेल लगाकर चिकना कर लें।
2. अब केक का बैटर तैयार करें। इसके लिए एक बर्तन में मैदान, कोको पाउडर, बेकिंग सोडा और कॉफी पाउडर को अच्छी तरह से मिक्स करें और रख दें।
3. इस बीच अप एक कटोरी में तेल और गर्म पानी को डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसे ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद इसमें ठंडा दूध और वनीला एसेंस डालें। इसके बाद इसमें फेंटा हुआ अंडा डालें और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर दें।
4. अब इस लिक्विड को मैदा वाली सामग्री में डालें और सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बाद चिकनाई लगी बेकिंग टिन में ये सारी सारी सामग्री डाल दें। इसके बाद इस टिन को ओवन में 180 डिग्री सेल्सियस पर करीब 40 मिनट तक बेक करें।
5. इसके बाद इसमें एक टूथपिक डालकर चेक करें। अगर टूथपिक में ये केक चिपक जाए तो समझिए थोड़ा और पकाना है। अगर टूथपिक एकदम साफ होकर बाहर निकले तो समझिए केक बेक हो चुका है।
6. तैयार है आपका चॉकलेट केक।
अगर आप इस नमी वाला बनाना चाहते हैं तो इस पर चॉकलेट सिरप डाल सकते हैं। इसे अच्छी तरह से चॉकोचिप्स से डेकोरेट करें और महिला दिवस का सरप्राइज दें। अगर आप अंडा नहीं खाते हैं तो उसे स्किप भी कर सकते हैं।

Exit mobile version