Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शादी और मोटापे के बीच चौंकाने वाला कनैक्शन ‘हैप्पी फैट’ वजह

नई दिल्ली: शादी के बाद मोटापे की वजह ‘हैप्पी फैट’ है। ऐसा हम नहीं, एक रिसर्च कहती है। इस शोध के नतीजे ये भी बताते हैं कि परेशानी महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को हो सकती है, मतलब मोटापे का खतरा उन्हें ज्यादा है। नए शोध से पता चलता है कि शादी और अतिरिक्त वजन के बीच एक चौंकाने वाला संबंध है। पोलैंड के वारसॉ में नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी की एक टीम ने पाया कि शादी आपका वजन बढ़ा सकती है लेकिन यह पुरुषों और महिलाओं के लिए समान नहीं है। ओबेसिटी या मोटापे की बात करें तो इसमें भी हाई इनकम वाले देशों ने बाजी मारी है।

जिसमें अमरीका शीर्ष स्थान पर है। 2021 में लगभग 42 फीसदी पुरुष और 46 फीसदी महिलाएं मोटापे का शिकार हुए। मोटापे से टाइप 2 डायबिटीज, हाई बीपी, हृदय संबंधी रोग और कई तरह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। 2021 में अमरीका में 25 वर्ष से अधिक आयु के 172 मिलियन मोटापा झेल रहे वयस्क थे। एक अनुमान के मुताबिक 2050 तक ये दर 214 मिलियन हो जाएगी। स्टडी में विवाहित और अविवाहित महिलाओं के बीच मोटापे में कोई महत्वपूर्ण अंतर नहीं पाया गया। यह जानकारी पिछली स्टडी के निष्कर्षो को दोहराती है जिसमें पाया गया था कि शादी के बाद पुरुषों में महिलाओं की तुलना में वजन बढ़ने की संभावना अधिक होती है।

इसके अलावा, अध्ययन में पाया गया कि जो महिलाएं 8,000 से कम लोगों में रह रही थीं, उनमें मोटापे की संभावना 46 फीसदी अधिक थी और ओवरवेट की संभावना 42 फीसदी से अधिक थी। वहीं, पुरुषों में कोई परिवर्तन नहीं देखा गया। शादी और मोटापे को लेकर किए शोध में 50 वर्ष की औसत आयु वाले 2,405 लोगों (लगभग आधी महिलाएं, आधे पुरुष) के डाटा का वेिषण किया गया। इस आबादी में से 35.3 फीसदी सामान्य वजन वाले थे, 38.3 फीसदी अधिक वजन वाले थे और 26.4 फीसदी मोटे थे। जबकि शादी करना दोनों लिंगों के लिए वजन बढ़ाने के बराबर था, पुरुषों में विवाह और मोटापे के बीच एक मजबूत संबंध पाया गया, जिसमें विवाहित पुरुषों में कुंवारे लोगों की तुलना में मोटापा बढ़ने की संभावना 3.2 गुना अधिक थी।

Exit mobile version