खुश रहने का एक मंत्र ये भी है कि अपनी इच्छा को मरने न दें

हमेशा वही काम करें जो आपको अच्छा लगता हो दिखावे के लिए नहीं, जैसे अगर स्कूल के बाद आपका दोस्त इंजीनियरिंग करना चाहता है तो आप भी दिखावे के लिए इंटरनैट पर Top Btech Colleges In india सर्च करना शुरू कर देते हैं। चाहे आपका उसमे इंटरेसेट हो या ना हो, बल्किआपको जिस चीज मे.

हमेशा वही काम करें जो आपको अच्छा लगता हो दिखावे के लिए नहीं, जैसे अगर स्कूल के बाद आपका दोस्त इंजीनियरिंग करना चाहता है तो आप भी दिखावे के लिए इंटरनैट पर Top Btech Colleges In india सर्च करना शुरू कर देते हैं। चाहे आपका उसमे इंटरेसेट हो या ना हो, बल्किआपको जिस चीज मे इंटरेस्ट है वो कोर्स करें। हमेशा सबका अच्छा करें और सबकी मदद करें ताकि मुसीबत मे जब आपको कोई दिक्कत हो तो बाकी लोग भी आपकी मदद करने के लिए तैयार रहे। हमेशा दुसरों का अच्छा सोचे तभी आपके साथ भी अच्छा होगा।

जैसे परीक्षा के परिणाम निकले तो यह सोच ना रखें की मेरा चयन नहीं हुआ तो उसका भी ना हो बल्कि Support उन्हें करे इससे आपके अंदर अच्छाई का पता चलता है। हमेशा दूसरों को माफ करने की क्षमता रखें, यह एक दिल से बड़े इंसान होने की निशानी है और मन भी शांत रहता है। दूसरों की मदद करने के लिए मन भी शांत रहना चाहिए जिसके लिए कुछ बाते याद रखें जिससे आपको भी पता चलता है की आपकी गाड़ी सही राह में चल रही है। खुश रहें यह सोच कर की आपके पास रहने के लिए छत है क्योंकि बहुत लोगों के पास वो भी नहीं है, और उन्हें सड़क पर या किसी किनारे पर रात गुजारनी पड़ती है। खुश रहें यह सोच कर की आज आपने ठीक से खाना खाया क्योंकि बहुत लोगोें को कई दिन भूखे भी सोना पड़ता है।

उनके पास इतने पैसे नहीं होते की हो हर रोज अपनी जरूरतें पूरी कर सके। खुश रहें यह सोच कर की आज आपके पास पहनने के लिए अच्छे कपड़े हैं क्योंकि बहुत लोगो के पास तो वो भी नहीं हैं और उनको उसको पाने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है। खुश रहे यह सोच कर की आज आपके पास कोई है अपना कहने के लिए फिकर करने के लिए जरूरत मे मदद करने के लिए क्योंकि बहुत लोगों को पूरी जिन्दगी अकेले ही बितानी पड़ती है। हमेशा दूसरों का अच्छा करें क्योंकि आपने वो तो सूना ही होगा की जैसी करनी वैसी भरनी। हमेशा दूसरों को माफकरना सीखें क्योंकि गलती हर इंसान से होती है कभी ना कभी। हमेशा भगवान पे भरोसा रखें और अपना काम ठीक से करते रहें । इसलिए खुश रहें हर उस छोटी चीज के लिए जो आपके पास है और हर दिन को पूरी तरह से जीना सीखें। समय मिले तो दूसरों की मदद भी करें।

- विज्ञापन -

Latest News