टूथपेस्ट : एक बिना जेल का टूथपेस्ट अपने कपड़े पर पडे दाग पर लगाइए और जब वह सूख जाए , तब कपडे को किसी भी डिटर्जेंट से धो लें।
नेल पॉलिश रिमूवर : एक कॉटन बॉल को नेल पॉलिश रिमूवर में डुबोइए और फिर उसे इंक लगे दाग पर रगड़ कर छुड़ाइए। इसके बाद कपड़े को नार्मल तरीके से डिटर्जेंट और पानी से धो लीजिए।
नमक : इंक अगर गीली है तभी उस पर नमक छिड़क दें और उसे गीले टिशू तथा ब्रश से साफ कीजिए। ऐसा तब तक करें जब तक कि इंक का दाग साफ ना हो जाए
दूध : अपने कपडे को पूरी रात दूध में भिगो कर रख दें और सुबह उसे डिटर्जेंट से साफ कर लें ।
कार्नस्टार्च : कार्नस्टार्च को हल्के से दूध के साथ मिक्स कर लें और पेस्ट बना कर दाग लगे हुए कपड़े पर लगा दें। इसे कुछ मिनट के बाद ब्रश से साफ कर दें।
सैंड पेपर : कपडे पर स्याही लगे के दाग को छुड़ाने के लिए सैंड पेपर का टुकड़ा उस पर रगडे, फिर कपड़े को धो लें।
अल्कोहॉल : दाग पर हल्का सा अल्कोहॉल रगड़े और फिर उसे सर्फ के घोल में डुबो कर रख दें। उसके बाद कपडे को धो लें।