Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सर्दियों में खुबानी खाने से होतें है यह फायदे, बीमारियां रहती है कोसों दूर

 

खुबानी भी ऐसा ही फल है, जिसे ठंड में खाना बहुत लाभदायक माना जाता है। कई ऐसे फल होते हैं, जिनकी तासीर गर्म होती है। यह फल बीटा-कैरोटीन से भरपूर होता है और ये फल आंखों की बीमारियों से बचाता है। खुबानी में मौजूद स्किन बूस्टिंग प्रॉपर्टीज झुर्रियां, फाइन लाइंस ना होने दें। वेबएमडी के अनुसार, इसमें विटामिंस, मिनरल्स, फ्लेवोनॉएड्स होते हैं।

ये फल ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर डायबिटीज करे मैनेज। ठंड में जोड़ों और हड्डियों में दर्द से बचने के लिए खुबानी खाएं। ठंड में जोड़ों और हड्डियों में दर्द से बचने के लिए खुबानी खाएं। डाइटरी फाइबर होने के कारण पाचन तंत्र हेल्दी रखे, कब्ज दूर करे। फोलेट, आयरन से भरपूर खुबानी एनीमिया में फायदेमंद है।

Exit mobile version