Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

परफेक्ट Winter लुक के लिए बेस्ट हैं ये Jackets, जरूर करें आप भी ट्राई

सर्दियों में स्टाइलिश दिखना बेहद मुश्किल होता है क्योंकि ठंड के मौसम में आउटफिट्स बेहद खास होते हैं। हर कोई चाहता है के ठंड के मौसम में भी वे स्टाइलिश और एलिगेंट दिखे। ऐसे में सबसे आसान ऑप्शन होता है जैकेट्स का ये आपको ठंड से तो बचाता ही है लेकिन अगर जैकेट्स का चुनाव सही तरीके से किया जाये तो ये आपको स्टाइलिश लुक भी देने में मदद कर सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे अलग अलग टाइप की जैकेट्स के बारे में जो आप भी ट्राई कर सकते हैं –

# बॉम्बर जैकेट : अगर आपने अब तक बॉम्बर जैकेट का नाम नहीं सुना है तो हम आपको इसी जैकेट के बारे में बताने जा रहे हैं। बॉम्बर जैकेट्स को हर कोई पसंद करता है। बॉम्बर जैकेट एक शार्ट जैकेट है। ये बहुत ही स्टाइलिश होती है और कफ्स में इसमें इलास्टिक लगा होता है। साथ ही इस जैकेट में आगे एक जिप होती है। ये आपके लिए कैसुअली परफेक्ट जैकेट है।

# हुडेड जैकेट्स : हुडेड स्लीवलेस जैकेट्स काम की भी हैं और नाम की भी। मस्त दिखती हैं ये। हुडेड स्वेटर जैकेट सभी को खूब पसंद आ रही हैं। दरअसल, इसमें स्वेटर को जैकेट के पैटर्न में डिजाइन किया जाता है और साथ में एक कैप भी होती है। कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के बीच इनका खासा क्रेज है। इनके साथ लॉन्ग बूट भी कैरी किए जा सकते हैं।

# पफर जैकेट : पफर जैकेट को पहचानना बहुत ही आसान होता है क्योंकि ये पूरी तरह पफ्ड या फूली हुई होती है। आप इस जैकेट को डेनिम जीन्स और बूट्स के साथ ट्राय कर सकती है।

# मोटो जैकेट:-इसे कई लोग लेदर जैकेट ही कहते है। आप जानना चाहेगे की इसे मोटो जैकेट क्यों कहा जाता है? क्योंकि ये वही जैकेट है जो मोटरसाइकिल राइडर्स पहनते है। इसलिए इसका नाम पड़ा मोटो जैकेट। अगर आप भी राइड करना चाहती है एक बाइक तो इस जैकेट को वियर करना न भूलिये।

# लेदर जैकेट : इस बात में कोई शक नहीं कि लेदर जैकेट आपको रॉयल लुक देती है, लेकिन और भी फैब्रिक्स ऐसे हैं, जो रफ ऐंड टफ होने के साथ-साथ आपको कूल मौसम में हॉट लगेंगे। इनके साथ फॉर्मल फुटवियर भी चलते हैं, लेकिन स्पोर्ट्स शूज से पर्सनैलिटी में स्मार्ट लुक आता है। डेनिम जैकेट लंबे समय से ट्रेंड में है। इनको दूसरे फैब्रिक के साथ कम्बाइन करके भी डिजाइन करवा सकते हैं।

# डेनिम जैकेट : हम सभी जानते है की आपकी वार्डरोब में डेनिम जैकेट जरूर होगी। ये बहुत ही प्रचलित जैकेट है। जिसे पहचानना बहुत ही आसान होता है क्योंकि ये डेनिम से बनी होती है। डेनिम जैकेट्स का ट्रेंड बहुत लम्बे समय से चला आ रहा है। और आपको बता दे की ये फिर से ट्रेंड में आ गयी है।

Exit mobile version