Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बेहद ट्रेंड में हैं ये स्टाइलिश इयर रिंगस, हर लुक में लगाएंगे चार चांद

महिलाएं सुंदर दिखने के लिए अक्सर बहुत सी ट्रेंडी ज्वेलरी पहनती हैं। रेगुलर लुक के दौरान अक्सर महिलाएं ज्वेलरी में और कुछ पहने न पहने लेकिन एयरिंग्स जरूर पहनती हैं। एयरिंग्स आपकी लुक को और भी ज्यादा आकर्षक और सुंदर बनाने का काम करते हैं। वैसे तो मार्किट में आपको बहुत तरह के एयरिंग्स मिल जाएंगे लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रेंडी और स्टाइलिश एयरिंग्स के बारे में बताएंगे जो आपकी हर लुक पर बेहद जचेंगे।

टेसल्स:
आज कल ईयर रिंग्स में कई नए पैटर्न और डिजाइन आए हैं। सबसे ज्यादा ट्रेंड टेसल्स का चल रहा है। यह काफी ब्राइट कलर्स में आ रहे है। बहुत लड़कियां इस ट्रेंड को फॉलो कर रही है। आप इन्हें अपनी ड्रेस के साथ मैच करके पहन सकती है। यह सभी हेयर स्टाइल के साथ बहुत अच्छे लगते हैं I

ट्राइबल डिजाइंस टेसल्स:
सबसे अलग दिखना हैं तो अपनी ड्रेस के साथ ट्राइबल डिजाइंस के टेसल्स ट्राई करें। यह सिंपल ड्रेस के साथ भी बहुत अच्छे लगते हैं। इस टेसल्स में डिजाइंस भी अलग-अलग मिल जाते हैं।

पर्लस्टड टेसल्स:
आजकल पर्लस्टड टेसल्स ट्रेंड में है। यह ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ भी बहुत ज्यादा अच्छे लगते हैं। आप इन्हें सिंपल ड्रेस पर भी ट्राई कर सकती है I

टू साइड इयरिंग:
नयी स्टाइल में टू साइड इयरिंग भी काफी ऑन डिमांड है। इसमें पेंच की जगह डिजाईन होती है इससे ये एक दम अलग लुक देता है। पर्ल के अलावा ये स्टोन और गोल्ड में भी मार्केट में मिल जाते हैं।

अल्टरनेटिव मेटल्स एंड स्टोन्स वाले इयररिंग्स:
अल्टरनेटिव मेटल्स एंड स्टोन्स वाले टॉप्स भी ट्रेंड में हैं। इसके अलावा अगर आपकी ईयर रिंग्स में व्हाइट गोल्ड और उसके ऊपर डायमंड स्टोन होगा तो इससे काफी अच्छा लुक मिलेगा। इस टॉप्स को आफ साड़ी या फिर सूट के साथ पहन सकती हैं।

Exit mobile version