सामग्री
मैदा – 2 कप
दूध – 2 कप
मक्खन – 2 टेबलस्पून
बेकिंग सोडा – 1/2 टीस्पून
बेकिंग पाउडर – 1 टीस्पून
चीनी – 2 टेबलस्पून
शहद – 1 टेबलस्पून
नमक – 1 चुटकी
बनाने की विधि
1. सबसे पहले एक बाउल में मैदा डालें। इसके बाद इसमें बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर और नमक मिला दें।
2. सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। फिर इसमें मक्खन मिलाएं और पिघलाकर मिश्रण में मिला दें।
3. इसके बाद मिश्रण में दूध डालें और फेंट लें। तबतक फेंटे जबतक एक स्मूद बैटर न तैयार हो जाए।
4. एक नॉनस्टिक पैन को मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें।
5. जैसे मक्खन गर्म हो जाए तो उसमें मक्खन डालकर चारों और से ग्रीस करें।
6. फिर इसमें पैनकेक का बैटर डाल दें। बिना फैलाए ही बैटर को 2 मिनट तक डालें।
7. जैसे इस पैनकेक में बुलबुले दिखने लगें तो इसे पलट दें। 1-2 मिनट के लिए इसे पकाएं।
8. पैनकेक को प्लेट में निकाल लें। मक्खन और शहद के साथ गर्निश करके पैनकेक सर्व करें।