Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्राकृतिक चीजों से करें स्क्रब का इस्तेमाल, मिलेगी निखरी त्वचा

ब्यूटी प्रोडेक्ट का इस्तेमाल हर महिला खुद को खूबसूरत बनाने के लिए करती हैं। अक्सर महिलाएं सिर्फ अपने चेहरे का ही ध्यान रखती हैं अपनी बॉडी पर कम ध्यान रखती हैं। लेकिन आज हम आपको प्राकृतिक चीजों से स्क्रब के इस्तेमाल से आपको खूबसूरत त्वचा मिलने में बेहद आसान हो जाएगा।

नींबू के रस, अजवायन और चीनी को मिक्स करके हाथों और पैरों के लिए बहुत अच्छा स्क्रब तैयार किया जाता है। यह मिक्सचर लगाते समय इस बात का ख्याल रखें कि आप उसे ज्यादा रगडें नहीं। कुछ देर बाद चेहरे को पानी से धो लें। इस स्क्रब को लगाने से त्वचा को धूल, मिट्टी और सूरज से हुए नुकसान से कम किया जा सकता है।

बेसन, मलाई या दही और जरा से हल्दी लेकर इन सभी को मिला लें। इस मिक्सचर को नहाने से 20 मिनट पहले अपनी त्वचा पर लगाएं। यह आपकी डेड सेल्स को बाहर निकालने में मदद करता है और आपकी त्वचा को साफ और कोमल बनाता है। अगर आपकी त्वचा के किसी हिस्से पर मुहांसे हो गए हैं तो त्वचा के उस हिस्से पर स्क्रब इस्तेमाल ना करें। त्वचा का वह हिस्सा जहां मुहांसे होते हैं वह बेहद नाजुक हो जाता है।

त्वचा के उन हिस्सों के लिए ओट मील बहुत अच्छा है। ओट मिल त्वचा को कूल रखते हैं और मुहांसों से प्रभावित हिस्से पर आए दाग.धब्बों को भी दूर करती है। ओट मील का मिक्चर तैयार करने के लिए ओट््स को दही के साथ के साथ मिक्स करके उसमें थोडा सा हल्दी पाउडर डालकर उसे अच्छी तरह मिक्स कर लें। फिर उस मिक्सचर को अपने शरीर के उस प्रभावित हिस्से पर लगाएं और 15 मिनट के बाद उसे धो लें।

Exit mobile version