Makeup Remove करने के लिए इन नेचुरल चीजों का करें इस्तेमाल, नहीं होगा स्किन को नुकसान

हर कोई चाहता है कि वे सबसे सुन्दर दिखे। इसीलिए आजकल मेकअप करना सभी को पसंद है।

नई दिल्ली: हर कोई चाहता है कि वे सबसे सुन्दर दिखे। इसीलिए आजकल मेकअप करना सभी को पसंद है। लेकिन स्किन की सेहत बनाए रखने के लिए हर दिन सोने से पहले मेकअप हटाना भी काफी जरूरी होता है। ऐसे में मेकअप रिमूवर के तौर पर आप प्राकृतिक चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मेकअप को हटाने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना सुरक्षित और आसान तरीका माना जाता है। आज इस कड़ी में हम आपको उन प्राकृतिक चीजों के बारे में ही बताने जा रहे हैं।

एलोवेरा जेल:
एलोवेरा त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है। यदि आपके चेहरे पर दाग धब्बे बहुत आ गए हो, तो इसका इस्तेमाल कर आप इस तरह की समस्याओं को कुछ हफ्तों में दूर कर सकते हैं। एलोवेरा का इस्तेमाल आप मेकअप रिमूवर के तौर पर भी कर सकते हैं। यदि आप आंख के आस पास वाले जगह पर बाजार के खरीदे गए मेकअप रिमूवर नहीं लगाना चाहते हैं, तो एलोवेरा का इस्तेमाल कर वहां के मेकअप आसानी से हटा सकते हैं।

कच्चा दूध:
मेकअप हटाने के लिए कच्चे ठंडे दूध का भी उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए आप कुछ कॉटन बॉल्स को एक छोटी सी कटोरी में दूध डालकर उसमें डुबो दें और इस रूई की बॉल की मदद से स्किन पर से मेकअप प्रोडक्ट्स को हटा सकते हैं।

नारियल तेल:
नारियल तेल को मल्टीपरपज यूज़ किया जाता है। इसकी मदद से वाटरप्रूफ मेकअप को भी आसानी से हटाया जा सकता है।इसके लिए इसे चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं और थोड़ी देर तक इसे ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद कॉटन बॉल के जरिए मेकअप को निकालने की कोशिश करें। यह तरीका मेकअप हटाने के लिए बेस्ट होता है।

जोजोबा ऑयल:
मेकअप रिमूवर बनाने के लिए जोजोबा ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक बाउल में जोजोबा ऑयल लें, इसमें विटामिन-ई का कैप्सूल मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छी तरह मिला लें, चाहें तो आप इसे स्टोर भी कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को नमी मिलेगी।

शहद:
आप शहद और बेकिंग सोडा को साथ मिलाकर मेकअप रिमूवर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। ये कॉम्बिनेशन आपकी त्वचा के लिए एक बेहतरीन क्लींजर और एक्सफोलिएटर का काम करता है।

- विज्ञापन -

Latest News