Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दोमुंहे बालों से पाना है छुटकारा तो जरूर करें इस तेल का इस्तेमाल, मिलेंगे खूबसूरत हेयर्स

बालों को खूबसूरत बनाने के लिए हम अक्सर बहुत से ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लेते हैं और महंगे से महंगा ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन फिर भी कोई कुछ खास असर नहीं होता। ऐसे में आज के समय में कई महिलाओं की बालों से जुडी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। इन्हीं बालों से जुड़ी समस्याओं में से एक हैं दो मुंहे बाल जो धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कारण नमी की कमी बालों में पनपती हैं। ऐसे में परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको बताएंगे कुछ बेहद खास उपाय –

बादाम तेल: बादाम तेल दो मुंहे बालों की समस्या को दूर करने में असरकारी हो सकता है। इस तेल में विटामिन ई और विटामिन के भरपूर रूप से होता है, जो आपके बालों को भरपूर पोषण प्रदान करता है। जो आपके बालों को डैमेज होने से बचा सकता है। दो मुंहे बालों की समस्या से राहत पाने के लिए आप बादाम तेल को सीधे तौर पर अपने बालों में लगा सकते हैं। इससे आपको काफी राहत मिल सकता है।

नारियल तेल: नारियल तेल की कुछ मात्रा की आवश्यकता होती है। इसलिए नहाने से पहले हल्का गर्म नारियल तेल लें और उससे बालों की अच्छी तरह अपने बालों की जड़ों पर लगाएं और मसाज करें। तेल लगाने के बाद आप शॉवर कैप पहन लें और रात भर के लिए अपने बालों को ढ़क लें। अगली सुबह अपने बालों को शैम्पू से बालों धो लें, यदि आपको इतना वक्त नहीं मिल पाता तो आप 20 से 30 मिनट बाद बालों पर शैंपू करें।। आप अपने बालों को सुखाने के लिए तौलिए का उपयोग करें, क्योंकि हेयरड्रायर का रेगुलर इस्तेमाल हानिकारक हो सकता है।

एवोकाडो ऑयल:एवोकाडो ऑयल को सप्ताह में 1 बार इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे दोमुंहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं। बालों में इस तेल का इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच ऑलिव ऑयल लें। इसमें दो टेबलस्पून एवोकाडो ऑयल डालकर मिक्स करें। अब इस तेल के मिश्रण को अपने बालों पर लगाकर करीब 3 घंटे के लिए छोड़ दें। इससे आपके बाल सिल्की हो सकते हैं।

ऑलिव ऑयल: इस तेल के इस्तेमाल से रुखे और उलझे बालों से छुटकारा मिलेगा। सर्दियों में बालों में होने वाली समस्याओं से बचाने में ऑलिव ऑयल लाभकारी हो सकता है। सप्ताह में 1 बार ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अपने पूरे बालों में ऑलिव ऑयल लगाएं। फिर इसे तौलिए से करीब 30 मिनट तक लपेट के छोड़ दें।

Exit mobile version