Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Valentine Day 2025 : प्यार ए इज़हार के लिए बढ़ने लगी इस चीज की डिमांग…

Valentine Day 2025

Valentine Day 2025 : प्यार में डूबे लोगों के लिए वैलेंटाइन डे किसी पर्व से कम नहीं है। यह दिन न केवल प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए, बल्कि उन सभी के लिए एक खास मौका बन चुका है, जो अपने प्रिय को सच्चे दिल से प्यार करते हैं। 14 फरवरी को इस खास दिन का जश्न पूरी दुनिया में मनाया जाता है, और यह अब पश्चिमी देशों से बाहर आकर भारतीय संस्कृति में भी अपनी जगह बना चुका है। बता दें कि, शुक्रवार को वैलेंटाइन डे मनाया गया। प्यार में डूबे लोगों की वजह से गुलाब की डिमांड पर देश भर में फूल बाजार गुलजार हो गए हैं। इस दिन कपड़े, ज्वेलरी, कार्ड, डेकोरेशन और खाने-पीने की चीजों की भारी मांग होती है।

वैलेंटाइन डे पर गुलाब का प्रमुख स्थान

वैलेंटाइन डे पर सबसे ज्यादा बिकने वाली चीजों में गुलाब का फूल प्रमुख स्थान रखता है। यह व्यावसायिक मेला बन चुका है, जो प्यार और व्यापार दोनों को ही समृद्ध करता है। लोग अपने प्रियजनों को गुलाब देकर अपने प्रेम का इजहार करते हैं। यह एक परंपरा बन चुकी है, जो हर साल और भी ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही है। देश के फूल बाजार में गुलाब के फूल आमतौर पर 5 रुपये प्रति पीस बिकते रहते हैं, वही वैलेंटाइन डे के अवसर पर रेड गुलाब 20 से 25 रुपये प्रति पीस तक बिका है।

वैलेंटाइन डे पर गुलाब के रंग क्या दर्शाता…

बता दें कि, शब-ए-बारात भी होने के कारण गुलाब के फूलों की भारी मांग रही। गुलाब के फूलों के अलावा गुलाब की पंखुड़ी और गुलछडी के फूलों की डिमांग भी बढ़ गई थी। मुस्लिम समाज के लोग शब-ए-बारात के दिन मगरिब की नमाज के बाद अपने परिवार की कब्र पर जाकर दुआ मांगते हैं। परिवार के कब्र की साफ-सफाई के बाद गुलाब और गुलछडी के फूल चढ़ाते हैं। इस दिन रेड गुलाब की मांग अधिक होती है, लेकिन जीवनसाथी को शुक्रिया कहने के लिए पिंक गुलाब भी खूब बिकते हैं। पीला गुलाब को दोस्ती और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है, तो वहीं सफेद गुलाब का मतलब नए प्यार की शुरुआत से है। साथ ही विवाद को खत्म करने के प्रयास के दौरान भी सफेद गुलाब दिया जाता है।

Exit mobile version