Valentine Week 2025 : प्यार करने वालाें के लिए फरवरी का महीना बहुत ही खास हाेता हैं, क्याेंकि इस महीने में वैलेंटाइन वीक आता हैं, जिससे प्यार करने वाले अपने प्यार का इजहार करते हैं। वैलेंटाइन वीक आज यानि 7 फरवरी से शुरू हाेकर 14 फरवरी तक मनाया जाएंगा। इस पूरे वीक प्रेमी हो या प्रेमिका एक-दूसरे के सामने अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं। इस वीक का पूरा सप्ताह खास हाेता हैं। ताे चालिए आपकाे बताते हैं, किस दिन कौन सा डे मनाया जा रहा हैं, नीचे देखें पूरी लिस्ट-
7 फरवरी रोज डे
वैलेंटाइन वीक की शुरूआत गुलाब से हाेती हैं। इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे काे गुलाब देते हैं और आपने प्यार का इजहार करते हैं।
8 फरवरी प्रपोज डे
इससे अगले दिन आता हैं प्रपोज डे, जिसमें अगर आप किसी काे प्यार करते हैं, ताे आप अपनी मोहब्बत का इजहार कर सकते हैं। आज के दिन आप एक गुलाब या गिफ्ट लेकर लेकर जाएं और आपने प्यार का इजहार कर दें।
9 फरवरी चॉकलेट डे
वेलेंडाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे होता है। इस दिन आप अपने पार्टनर को चॉकलेट देकर उनके जीवन में मिठास भरने का विश्वास दिला सकते हैं।
10 फरवरी टेडी डे
वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे हाेता हैं। इस दिन आप अपने पार्टनर को एक टेडी बीयर गिफ्ट में दे सकते हैं। मार्किट में भी इस दिन बहुत प्यारे टेडी बीयर मिल जाते हैं।
11 फरवरी प्रॉमिस डे
वेलेंटाइन वीक के पांचवें दिन प्रॉमिस डे हाेता हैं। इस दिन आप अपने पार्टनर से प्रॉमिस कर सकते हैं, कि आप हमेशा उन्हें खुश रखेंगे और उनकी हर छाेटी-बड़ी जरूरत काे पूरा करेंगे।
12 फरवरी हग डे
वेलेंटाइन वीक के छठा दिन अपने प्यार को गले लगाने का दिन होता है। अगर आप अपने प्यार काे शब्दाें में नहीं कह सकते, ताे आप अपने पार्टनर काे गले लगाकर अपने दिन की बात जाहिर कर सकते हैं।
13 फरवरी किस डे
वैलेंटाइन वीक के सातवें दिन किस डे आता है। प्रेमी जोड़ों के लिए ये दिन बेहद खास हो सकता है। इस दिन आप किस करके अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।
14 फरवरी वैलेंटाइंस डे
वैलेंटाइन वीक के आखिरी दिन वैलेंटाइन डे होता है। इस दिन आप अपने पार्टनर को खास तोहफा देकर उनसे अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। इस पूरे वीक काे शादीशुदा कपल भी बेहद खास तरह से सेलिब्रेट करते हैं। कई ताे अपने पार्टनर काे रोमांटिक डेट पर भी लेकर जाते हैं।
वैलेंटाइन डे का इतिहास
वैलेंटाइन डे की शुरुआत रोम में एक पादरी ने की थी। उनका नाम संत वैलेंटाइन था। वह पूरी दुनिया में प्यार को बढ़ाने में विश्वास रखते थे। संत वैलेंटाइन लोगों को प्यार करने के लिए प्रेरित करते थे, लेकिन रोम के राजा क्लॉडियस को संत वैलेंटाइन का प्यार को बढ़ावा देना पसंद नहीं था। राजा का मानना था कि प्रेम और विवाह से पुरुष की बुद्धिमता और शक्ति प्रभावित होती है। राजा के इसी सोच के चलते उसके राज्य के सैनिक और अधिकारी अविवाहित थे।
रोम के राजा के लाख विरोध के बाद भी संत वैलेंटाइन ने लोगों को प्रेम विवाह करने के लिए प्रेरित किया, जिसके बाद संत वैलेंटाइन रोम के लव गुरु बन गए। इस बात से राजा क्लॉडियस को बहुत गुस्सा आया और उन्हाेंने संत वैलेंटाइन को फांसी देने की घोषणा कर दी, जिसके बाद सन् 269 ईसा में संत वैलेंटाइन को 14 फरवरी के दिन फांसी पर चढ़ा दिया। जिसके बाद लाेगाें ने इस दिन वैलेंटाइन डे मनाना शुरू कर दिया।