Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

घर देना चाहते हैं नया लुक तो ट्राई करें Wall Decoration के ये ट्रेंडी आइडियाज

हर कोई चाहता है के उनका घर बेहद खूबसूरत और आकर्षक दिखे। जिसके लिए लोग अपने घर की अलग-अलग तरीकों से डेकोरेशन भी करते रहते हैं। लेकिन फिर अक्सर लोगों की शिकायत होती है के फिर भी उनका घर खूबसूरत और स्टाइलिश नहीं दीखता। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे वॉल डेकोरेशन टिप्स देंगे जिससे न सिर्फ दीवारें ही खूबसूरत दिखेंगी बल्कि आपका पूरे घर को एक न्य लुक भी मिलेगा।

ओवरसाइज्ड पेंटिंग या फोटोग्राफ: एक बड़ी पेंटिंग या फोटोग्राफ ध्यान आकर्षित करेगा और छोटे स्पेस में भी एक टोन सेट करेगा। मिनिमलिस्ट स्पेस में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो ट्राई करें या वाइब्रेंट एब्सट्रेक्ट पीस के साथ रंग जोड़ें। पुराने फ्रेम से दीवार सजाने के लिए कोई महंगी पेंटिंग खरीदने के बजाय आप प्रिंटेड वॉलपेपर, हाथ से बनी पेंटिंग, पैच वर्क जैसा कोई भी प्रयोग कर सकते हैं।

कट वर्क का इस्तेमाल: एक साइज के कई गोल पैच, या एक जैसे आकार के पैच को बड़े से कार्डबोर्ड पर चिपकाएं। इसे आप पलंग के ऊपर बेडरूम में लगाकर बेडरूम को डिजाइनर बना सकते हैं।

गैलरी वॉल: गैलरी वॉल जैसा शानदार कोई आइडिया नहीं है। आर्ट या फोटोग्राफ्स का कलेक्शन डिस्प्ले करें या वॉल हैंगिंग एड करें। बड़े स्पेस का इल्यूज़न बनाने के लिए गैलरी को सीलिंग तक तैयार करें। यदि आपको कुछ रचनात्मक चीज़े पसंद है तो आप किसी एक दीवार पर एक बड़ी कैनवास पेंटिंग या आर्ट के कुछ छोटे टुकड़े लगा सकते हैं। अगर आप सस्ते पेंटिंग लेना चाहते है तो प्रिंटेड कैनवास ले सकते हैं और यदि आपको असली चीजें पसंद हैं तो आप किसी कलाकार से पेंटिंग बनवा सकते हैं।

तैयार करें एक्सेंट वॉल: दीवारों पर ऑब्जेक्ट्स डिस्प्ले करने के अलावा, दीवारों को खुद सजाने का सोचें। एक्सेंट वॉल तैयार करने के लिए ब्राइट और बोल्ड कलर ट्राय करें या वॉलपेपर, स्टेंसिलिंग या अन्य डेकोरेटिव पेंट टेक्निक के साथ पैटर्न तैयार करें। ये डेकोरेटिव एक्सेंट छोटे से स्पेस में भी बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं।

वॉलपेपर की लें मदद: बाजार में बहुत सारे प्रकार के वॉलपेपर के विकल्प उपलब्ध हैं अपनी पसंद या परीक्षण के अनुसार हम दीवार की सजावट के लिए वॉलपेपर का चयन कर सकते हैं, कमरे की किसी एक दीवार पर वॉलपेपर कमरे के माहौल में बड़ा बदलाव ला सकता है। इसके अलावा, आप अपने कमरे की थीम के अनुसार एक कस्टमाइज़ वॉलपेपर भी बनावा सकते हैं।

फेब्रिक शोकेस करें: कोई टेपेस्ट्री या वॉल हैंगिंग दीवारों के कलर और पैटर्न को निखारेगा और साथ ही एक न्यूट्रल स्पेस में एक सॉफ्टनेस भी जोड़ता है। विंटेज स्कार्फ या अन्य सुंदर टेक्स्टाइल्स की फ्रेमिंग करें। फ्रेम की गई पेंटिंग्स की बजाए किसी और घर में अगर ले जाना हो तो यह ज्यादा आसान रहता है।

मिरर भी आएगा काम: मिरर प्रकाश को रिफ्लेक्ट करता है और छोटे से स्पेस को बड़ा और चमकदार बनाने में मदद करता है। ओवरसाइज्ड मिरर को लटकाएं या सैलून स्टाइल में कई छोटे-छोटे पीस डिस्प्ले करें।

Exit mobile version