विज्ञापन

ये ट्रेंडी सूट पहन कर दिखेंगी अलग और बेहद खूबसूरत, करें जरूर ट्राई

पिले रंग के कपड़े पहनने से दिमाग का सोचने-समझने वाला हिस्सा अधिक सक्रि य हो जाता है जो मनुष्य के अंदर ऊर्जा पैदा करता है। यह रंग इंसान के भीतर खुशी और उमंग भी पैदा करता है। बसंत ऋतु में प्रकृति अपना अपूर्व सौंदर्य बिखेरती है। इस ऋतु को मधुरितु, ऋतु राज और कुसुमाकर के.

पिले रंग के कपड़े पहनने से दिमाग का सोचने-समझने वाला हिस्सा अधिक सक्रि य हो जाता है जो मनुष्य के अंदर ऊर्जा पैदा करता है। यह रंग इंसान के भीतर खुशी और उमंग भी पैदा करता है। बसंत ऋतु में प्रकृति अपना अपूर्व सौंदर्य बिखेरती है। इस ऋतु को मधुरितु, ऋतु राज और कुसुमाकर के नाम से भी जाना जाता है। बसंत ऋतु में खेतों में हरे-पीले फूलों के जैसे कालीन बिछने लगते हैं। हर क्यारी पुकारने लगती है। यही वजह है कि बसंत पंचमी के दिन सब कुछ पीला कर देने का रिवाज है।

इसके आगमन पर पेड़-पौधे भी नए कपड़े पहन लेते हैं, तो फिर हम क्यों पीछे रहें। इस दिन ऑफिस से लेकर कॉलेज, स्कूल में पीले रंग के किस तरह के आऊटफिट्स पहनकर नजर आएं खूबसूरत और स्टाइलिश, जानेंगे।

पलाजो सूट्स : आऊटफिट में स्टाइलिश लुक के साथ एलीगेंस का भी टच चाहिए तो पलाजो सूट का ऑप्शन है परफैक्ट। ट्रैडिशनल लुक में बैस्ट पलाजो सूट को आप कैजुअल से लेकर फॉर्मल हर एक जगह कैरी कर सकती हैं। बसंत ऋतु के मौके पर पीले रंग के पलाजो सूट आपकी खूबूसरती को दोगुना कर देंगे। लाइट जूलरी और छोटी सी बिंदी के साथ अपना लुक करें कम्प्लीट।

चूड़ीदार सूट्स : इसके साथ आप थोड़ी हैवी जूलरी कैरी कर सकती हैं। नी लेंथ कुर्ता हो या थोड़ा लॉन्ग, चूड़ीदार के साथ दोनों ही आपके लुक को एनहैंस करेंगे।

बैस्ट हैं पीली साड़ी : इसमें कोई दो राय नहीं कि साड़ी एवरग्रीन के साथ ही सेफ एंड बैस्ट भी होती है। जिसे आप उन मौकों पर बिंदास होकर कैरी कर सकती हैं जहां आपको ट्रैडिशनल लुक चाहिए। तो बसंत पंचमी के मौके पर भी अलग-अलग फैब्रिक, डिज़ाइन और स्टाइल वाली पीली साड़ी में बिखेरे अपना जलवा।

शरारा सूट : अगर आपको ऐसा लगता है कि शरारा सूट केवल शादी-ब्याह के मौके के लिए ही बने हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं। ध्यान रहे सूट से लेकर चुन्नी और सलवार हर एक को येलो रखने की जगह कोई दो चीज़ें ही येलो रंग की पहनें, इससे लुक हैवी नहीं लगेगा।

अंगरखा कुर्ता : कॉलेज या स्कूल में क्लासी और एलीगेंस दिखना चाहती हैं तो पीला अंगरखा कुर्ता चुनें। इन्हें आप अलग-अलग बॉटम्स के साथ टीमअप कर सकती हैं। सिगरेंट पैंट्स, पटियाला और पलाजो किसी के भी साथ इन्हें कैरी करें, आपको तारीफ ही मिलेगी।

येलो टॉप : ग्रीन कलर की ही तरह येलो के भी बहुत सारे शेड्स आते हैं जो आपको बेहतरीन चुनने में कनफ्यूज़ कर सकते हैं। येलो कलर के इस टॉप को आप पलाजो, सिगरेंट पैंट्स, धोती पैंट्स जैसे अलग-अलग बॉटम्स के साथ पहन सकती हैं। जो अलग और स्टाइलिश दोनों लुक के लिए है बेहतर। येलो फ्लो लैंथ
अनारकली : मस्टर्ड कलर की अनारकली भी इस मौके पर पहनने के लिए है बैस्ट। अनारकली की जगह आप कोई इस पैटर्न वाला गाऊन भी पहन सकती हैं। इसके साथ मैचिंग दुपट्टा लें जो आपके लुक को बना देगा बेहद खूबसूरत।

आर्गेन्जा साड़ी: शिफॉन, जॉर्जेट, सिल्क, बनारसी की जगह इस बार सबसे अलग और खूबसूरत लुक के लिए आर्गेन्जा साड़ी पहनें। इसके साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाऊज़ कैरी करें और इयररिग्स या नैकलेस में से कोई एक जूलरी। यकीनन हर कोई बस आपको ही नोटिस करेगा।

सीक्वन कुर्ता- पलाजो: सीक्वन पहनने का सोचकर आपको ओवर लग रहा होगा तो ऐसा नहीं है। मौसम और ओकेज़न के हिसाब से ये एकदम परफैक्ट और कंफर्टेबल ऑप्शन है। क्योंकि सीक्वन कुर्ता होगा तो इसके साथ भी बहुत ज्यादा हैवी जूलरी कैरी न करें।

स्कर्ट और स्टाइलिश स्लीव टॉप : स्कर्ट भी ट्रैडिशनल वेयर्स का अच्छा ऑप्शन है जिसे आप बिंदास होकर बसंत पंचमी के मौके पर कैरी कर सकती हैं। स्कर्ट के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने की जरूरत नहीं यहां टॉप के ऊपर फोकस करें। रफल, पफ, फुल शीयर स्लीव जैसे टॉप को पहनकर आप सिंपल सी स्कर्ट में भी नजर आएगी बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस।

टॉप, पलाजो विद श्रग : यहां आप येलो कलर के क्रॉप टॉप को पलाजो के साथ पेयर करें और उसके साथ हल्के डार्कशेड वाला श्रग पहनकर लुक को करें कंप्लीट। ये ट्रैडिशनल और वेस्टर्न का मिक्स एंड मैच है जो बेहतर होगा इस पर बस एक ब्रेसलेट कैरी कर लें।

Latest News