Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

देशभर में क्यों बढ़ रहे आत्महत्या के आकड़े,जानिए क्या है इसके कारण

नई दिल्ली: जिस तरह हमारे देश में जनसख्या कीआबादी बढ़ रही है, उसी प्रकार देशभर में आत्महत्या के केस भी बढ़ रहे है। आज हर दूसरा व्यक्ति किसी न किसी तरह के डिप्रेशन से जुन्ज रहा है। ये ज्यादातर आज के नई पीढ़ी के साथ ऐसा हो रहा है। आज की युवा पीढ़ी डिप्रेशन जैसे चीजों से बहुत परेशान है। देखा जाए डिप्रैशन किसी प्रकार का भी हो सकता है।

अब बात करे आज की युवा पीढ़ी की तो अपने करियर को लेकर ,मानसिक तनाव,घर की परेशानी से जुड़ी,विद्यार्थियों को अपने मार्क्स की टेंशन ,पैसे के तंगी में , बिस्सनेस में घाटा , नशे के प्रभाव किसी न किसी प्रकार का हानि को लेकर हो सकता है और भी बहुत से ऐसे कारण जिसे लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे है।

जिसके कारण वो आत्महत्या का सहारा लेते है। आपको आए दिन कोई न कोई आत्महत्या की न्यूज़ जरूर देखने को मिलती होगी। मनोचिकित्सक के अनुसार, सोशल मीडिया पर जरूरत से ज्यादा दी है ऐसे ने कोई व्यक्ति डिप्रेशन से जुन्ज रहा होता है तो वो सोशल मीडिया के जरिए आत्महत्या के नए तरीके खोज निकलते है।

लेकिन देखा जाए तो यदि आत्महत्या न करने को लेकर जागरूक करे तो इसके सकारात्मक परिणाम भी हो सकते हैं। इस बीच कॉपी कैट सुसाइड के भी काफी केस देखने को मिल रहें है जिसका अर्थ है कि आत्महत्या करने वाला व्यक्ति किसी अन्य सुसाइड को देख कर इस प्रकार का कदम उठता है।

Exit mobile version