Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कैंसर का उपचार संबंधी गलत सूचना को हटाएगा YouTube

YouTube

YouTube

नई दिल्लीः गूगल के स्वामित्व वाला वीडियो स्ट्रीमिंग मंच यूट्यूब स्वास्थ्य संबंधी उन भ्रामक सामग्रियों को हटाएगा जो स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों या विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दिशानिर्देशों के विपरीत है। यूट्यूब ने 15 अगस्त को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, आज से हम ऐसी सामग्रियों को हटा रहे हैं जो हानिकारक या अप्रभावी कैंसर उपचार को बढ़ावा देती हैं या ऐसी सामग्री जो दर्शकों को पेशेवर चिकित्सा के संबंध में हतोत्साहित करती है। आने वाले हफ्तों में इसमें और तेजी लाई जाएगी।

कंपनी ने कहा कि वह अपने मंच पर उपलब्ध उन सामग्रियों को हटा देगी जिनमें लहसुन से कैंसर ठीक होने या विकिरण चिकित्सा के बजाय विटामिन सी लेने जैसे दावे किए गए हैं। यूट्यूब के निदेशक गर्थ ग्राहम और कंपनी के उपाध्यक्ष मैट हेलप्रिन के ब्लॉगपोस्ट के अनुसार, चिकित्सा संबंधी गलत सूचना नीतियों के लिये दीर्घकालिक दृष्टिकोण के तहत दिशानिर्देश तीन श्रेणियों में होंगे। इनमें रोकथाम, उपचार और इनकार शामिल होंगे।

ब्लॉगपोस्ट में कहा गया, ये नीतियां विशिष्ट स्वास्थ्य स्थितियों, उपचारों और सामग्रियों पर लागू होंगी, जो स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों या डब्ल्यूएचओ के विपरीत है। ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक अतिरिक्त संदर्भ के लिए यूट्यूब ऐसे वीडियो में उम्र सीमा तय करेगा या वीडियो पर एक सूचना ‘‘पैनल’’ पेश करेगा। ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक, हम व्यक्तिगत गवाही या किसी विशिष्ट चिकित्सा अध्ययन के परिणामों पर चर्चा करने वाली सामग्री को अपवाद के दायरे में रख सकते हैं।

Exit mobile version