Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इस पूर्व CM की बेटी के साथ बड़ी धोखाधड़ी, हीरोइन बनाने के नाम पर ठगे करोड़ों रुपए…

Ramesh Pokhriyal Nishank

Ramesh Pokhriyal Nishank

देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री Ramesh Pokhriyal Nishank की पुत्री आरुषि निशंक से मुंबई के दो फिल्म निर्माताओं ने एक फिल्म के निर्माण में निवेश करने तथा उसमें उन्हें एक प्रमुख भूमिका देने के नाम पर चार करोड़ रुपए ठग लिए। कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज कराई अपनी शिकायत में आरुषि ने कहा कि वरूण प्रमोद कुमार बागला और मानसी वरूण बागला ने उन्हें अपनी एक हिंदी फिल्म में एक प्रमुख भूमिका देने की पेशकश की और फिल्म से होने वाली आय से मोटा हिस्सा देने का वायदा कर उन्हें फिल्म के निर्माण में पांच करोड़ रुपए का निवेश करने का लालच दिया। शिकायत में कहा गया है कि उन पर भरोसा करके उन्होंने अपनी फर्म हिमश्री फिल्म्स के जरिए आरोपियों को दो करोड़ रुपए दे दिए। बाद में उन्होंने थोड़ा-थोड़ा करके फिल्म निर्माताओं को और धन दिया और इस प्रकार उन्होंने उन्हें कुल चार करोड़ रुपए दे दिए। उन्होंने कहा कि हांलांकि बाद में आरोपियों ने उन्हें सूचित किया कि फिल्म में उनकी जगह किसी और अभिनेत्री को ले लिया गया है और भारत में इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।

विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

अपने साथ ठगी का अहसास होने पर आरुषि ने निर्माताओं से उनका धन लौटाने को कहा लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इंकार करते हुए उन्हें धमकी भी दी। मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी ने रविवार को बताया कि इस संबंध में दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत धन वसूली, ठगी, धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और धमकी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना शुरू कर दी गयी है। आंखों की गुस्ताखियां नाम की जिस फिल्म में आरुषि को भूमिका की पेशकश की गयी थी, उसमें विक्रांत मैसी और शनाया कपूर प्रमुख भूमिका में हैं।

Exit mobile version