Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

घर में कितना गोल्ड रख सकते हैं आप… जान लें ये जरूरी नियम वरना पड़ सकता है Inome Tax की रेड 

Gold storage limit : गोल्ड को ना सिर्फ हमारे देश भारत में बल्की अन्य देशों में भी एक पसंदीदा धातु के रूप में जाना जाता है, या कहें तो परी दुनिया में ही इसकी ख्याती है। वैसे तो गोल्ड पहनना एक शानदार शौक है, पर इसके साथ ही इसे एक सुरक्षित निवेश के रूप में भी देखा जाता है। गोल्ड की कीमतें हमेशा स्थिर रहती हैं और यह बुरे समय में आर्थिक सुरक्षा का अच्छा साधन बनता है। भारत में खासतौर पर महिलाएं गोल्ड पहनना पसंद करती हैं, लेकिन अब पुरुषों में भी गोल्ड ज्वैलरी का ट्रेंड बढ़ रहा है। हालांकि, गोल्ड घर में रखने की लिमिट को लेकर कई सवाल होते हैं। आइए जानते हैं कि घर में गोल्ड रखने की लिमिट क्या है।

क्या है गोल्ड रखने की लिमिट…   

कोटक लाइफ के अनुसार, यदि आपके पास इनकम, टैक्स और गोल्ड से जुड़े सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स हैं, तो घर में गोल्ड रखने की कोई लिमिट नहीं है। इसका मतलब है कि आप बिना किसी चिंता के अपने घर में जितना चाहें उतना सोना रख सकते हैं। लेकिन, अगर आपके पास इन डॉक्यूमेंट्स नहीं हैं तो आपको गोल्ड रखने की लिमिट का पालन करना होगा। इनकम और टैक्स के डॉक्यूमेंट्स न होने पर गोल्ड रखने की एक तय लिमिट है, जो कि अलग-अलग व्यक्तियों के लिए अलग-अलग होती है।

 लिमिट, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग

भारत में गोल्ड रखने की लिमिट की कुछ खास शर्तें हैं, जो शादीशुदा महिलाओं, अविवाहित महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग हैं:

शादीशुदा महिला: शादीशुदा महिला अपने घर में अधिकतम 500 ग्राम सोना रख सकती है।

अविवाहित महिला: अविवाहित महिला के लिए यह लिमिट 250 ग्राम सोना तक है।

पुरुष: पुरुषों के लिए घर में सोना रखने की लिमिट 100 ग्राम है।

परिवार के सदस्यों के लिए सोने की लिमिट

दरअसल, घर में सोना रखने की यह लिमिट एक व्यक्ति के लिए तय की गई है। इसका मतलब यह है कि यदि आपके परिवार में आप, आपकी पत्नी, आपकी मां और पिता हैं, तो आप अपने घर में कुल 1200 ग्राम सोना रख सकते हैं। यह लिमिट परिवार के प्रत्येक सदस्य के हिसाब से बढ़ सकती है।

गोल्ड न केवल एक शानदार निवेश का विकल्प है, बल्कि यह आपके शौक को पूरा करने का भी एक बेहतरीन तरीका है। हालांकि, घर में सोना रखने की लिमिट के बारे में जानना जरूरी है, ताकि आप नियमों का पालन कर सकें। यदि आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज हैं तो आप किसी भी लिमिट से मुक्त हो सकते हैं, लेकिन अगर दस्तावेज नहीं हैं तो तय लिमिट के भीतर ही सोना रखा जा सकता है।

 

Exit mobile version