Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हत्यारिन बनी मां, सास-बहू के झगड़े में 1 साल के बेटे ने गंवाई जान, महिला ने पानी की टंकी में डूबोया

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला ने अपने एक साल के बेटे के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को लेकर अपनी सास के साथ विवाद के बाद कथित तौर पर उसे पानी की टंकी में फेंक कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि घटना बुधवार को शाहपुर तालुका के वासिंद के पास कसाने गांव में हुई और बाद में पडघा पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। बच्चे का पिता पास के एक गोदाम में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है। दोनों की 2022 में शादी हुई थी। पडघा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल दंपति के बेटे का जन्म हुआ था जिसे कोई जन्मजात बीमारी थी। उसका इलाज मुंबई के वाडिया अस्पताल में कराया जा रहा था। महिला और उसकी सास के बीच बच्चे की देखभाल और स्वास्थ्य को लेकर अक्सर विवाद होता था।
मंगलवार को बच्चे की दादी ने उसके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताते हुए उसे अपने साथ अपनी बेटी के यहां टिटवाला ले जाने का निर्णय लिया। अधिकारी ने बताया कि बच्चे को वहां बुखार हो गया और उसकी दादी उसे मंगलवार देर रात कसाने वापस ले आईं। उन्होंने बताया कि बाद में बच्चे की मां और दादी के बीच उसकी तबीयत को लेकर जबरदस्त बहस हुई। स्थिति को शांत करने का प्रयास करने के बाद बच्चे का पिता अपनी रात्रि पाली की ड्यूटी करने चला गया। बुधवार की सुबह जब वह लौटा तो सोने से पहले अपने बेटे के साथ थोड़ी देर खेला।
मां ने बच्चे को पानी की टंकी में डूबोया
अधिकारी ने बताया कि पति के सोने के दौरान बच्चे की मां ने कथित तौर पर उसे घर की पहली मंजिल पर स्थित पानी की टंकी में डुबो दिया। सोकर उठने पर जब उसे अपना बेटा नहीं नजर आया तो उसने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ मिलकर उसकी खोज शुरू की। अधिकारी ने बताया कि इस बीच, बच्चे की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा लापता हो गया है। उसके पति को शक हुआ और उसने उससे पूछताछ की। उन्होंने बताया कि महिला ने कबूल किया कि उसने अपने बच्चे को मार दिया है। इसके बाद व्यक्ति ने पडघा पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस हिरासत में महिला 
पुलिस निरीक्षक बाला कुंभार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या तथा अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।
Exit mobile version