Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Baba Siddique मर्डर केस में हुई 4 गिरफ्तारियां, शुटर्स ने यूट्यूब वीडियो देखकर चलानी सीखी गोलियां

Baba Siddique Murder: मुंबई पुलिस ने एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य फरार हैं, जिनकी तलाश में अलग-अलग राज्यों में छापेमारी की जा रही है। न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आरोपी गुरमैल सिंह और धरमराज कश्यप ने वारदात से पहले यूट्यूब वीडियो देखकर गोली चलाने की प्रैक्टिस की थी। पुलिस ने एक ब्लैक बैग से 7.62 MM की पिस्टल भी बरामद की हैं।

पुणे में कबाड़ का काम करते थे गिरफ्तार 3 आरोपी

विधायक बेटा जीशान सिद्दीकी भी था हिट लिस्ट में
एनपीसी नेता बाबा सिद्दीकी (66) की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा स्थित नर्मल नगर इलाके में सरेआम गोलियां मारकर हत्या की गई थी। तीन शूटर्स ने उन्हें विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के ठीक बाहर घेर लिया था। वारदात के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आरोपियों ने पहले पूछताछ में खुलासा किया था कि उन्हें पिता-पुत्र दोनों को मारने की सुपारी मिली थी, यानी बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान भी शूटर्स की हिट लिस्ट में थे।

पुणे में रची गई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश
मुंबई पुलिस ने आगे बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की पूरी साजिश पुणे में रची गई थी। इस मामले में अब तक 15 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। आरोपियों ने बिश्नोई गिरोह से जुड़े होने का दावा किया है, इस गैंग का सरगना लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिश्नोई गिरोह एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। गिरोह का सरगना जेल के अंदर है, लेकिन उसके गुर्गे हाई-प्रोफाइल क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। इसी गिरोह ने एक्टर सलमान खान को निशाने पर लिया हुआ है।

Exit mobile version