Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मणिपुर में प्रवासी मजदूरों की हत्या मामले में 7 उग्रवादियों को हिरासत में लिया गया : मुख्यमंत्री

N Biren Singh

N Biren Singh

इंफाल : मणिपुर के मुख्यमंत्री N Biren Singh ने सोमवार को कहा कि बिहार के दो प्रवासी मजदूरों की हाल ही में हुई हत्या के मामले में एक उग्रवादी संगठन के संदिग्ध सात सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मणिपुर के काकंचिग जिले में शनिवार शाम को बिहार के दो किशोरवय निर्माण मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हत्याओं पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। सिंह ने विजय दिवस समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘हमें हत्याओं के पीछे राजनीतिक रूप से प्रेरित समूहों का हाथ होने का संदेह है। एक संगठन के सात सदस्यों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। निश्चित रूप से हम अपराधी का पता लगा लेंगे।’’ उन्होंने विजय दिवस को लेकर कहा, ‘‘मैं बांग्लादेश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीदों को नमन करता हूं। इस अभियान में मणिपुर के कई सिपाहियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया था। मैं सभी शहीदों के परिवारों और भारतीय सेना द्वारा आजाद कराए गए बांग्लादेशियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। एक भारतीय होने के नाते हमें इस पर गर्व है।’’ सिंह ने बाद में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज, इंफाल के प्रथम एमआर बैंक्वेट हॉल में विजय दिवस के अवसर पर, मैं 1971 के युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’

Exit mobile version