उत्तर प्रदेश डेस्क : उत्तर प्रदेश के Hapur में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि धारदार हथियार से हत्या हुई है। फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच में जुटी है। हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि शिवगढ़ी के रहने वाले व्यक्ति का नाम अंकित कुमार था। यह रात में मोबाइल से बात करते हुए निकले थे।
इनका आज यहां पर शव मिला है। धारदार हथियार से हत्या हुई है। इस प्रकरण में हमारी फॉरेंसिक टीम, मौके पर स्वाट टीम भी आने वाली है। एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि पूरा मामला यह है कि हापुड़ के शिवगढ़ी निवासी अंकित देर रात अपने घर से मोबाइल में किसी से बात करता हुआ घर से निकल गया था। देर रात तक परिजनों ने उसके ना आने पर उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन वह मिला नहीं, जिससे परिजन काफी परेशान रहे।
#WATCH | Hapur SP Kunwar Gyananjay Singh says, “The deceased is a man called Ankit Kumar. He left from his residence at night while speaking on the phone. His body was found here today. A cut with a sharp weapon was found on his neck. Forensics team is on the spot, SWAT team has… https://t.co/YMygwtC73A pic.twitter.com/pl0sVfBcYu
— ANI (@ANI) March 2, 2025
#WATCH | Uttar Pradesh: The body of a man was found near Anand Vihar colony in Hapur this morning. As per Police, he has been identified as Ankit Kumar and he was murdered with a slit on his throat using a sharp weapon. Police and Forensics teams are present on the spot. pic.twitter.com/D1H0422jDP
— ANI (@ANI) March 2, 2025
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू
रविवार को अंकित का शव पड़ा मिला, जिसकी धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। हालांकि अभी हत्या में कौन-कौन शामिल है, क्या पूरा मामला है, इस बात का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने विभिन्न टीमों को लगाया गया है। मामले की तह तक जाकर इसका खुलासा करने की बात भी पुलिस अधीक्षक कह चुके हैं। हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। शव देख उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।