गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में प्रेम प्रसंग को लेकर दोस्तों के दो समूहों के बीच हुई झड़प के दौरान दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर एक भूमिगत पार-पथ में 21 वर्षीय एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार मृत युवक की पहचान बिहार के बेगुसराय के आकाश के रूप में की गयी है। आकाश अपने चचेरे भाई के साथ नाहरपुर रूपा गांव में किराए के मकान में रहता था। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। आकाश के चचेरे भाई सूरज की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक कृष्णा नामक एक युवक ने रविवार को झगड़े के दौरान भूमिगत पारपथ में आकाश पर चाकू से हमला किया था।
पुलिस ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि आकाश उस समूह का हिस्सा था, जो कृष्णा से जुड़े प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर जारी विवाद को सुलझाने के लिए वहां गया था। कृष्णा अपने करीब 10 साथियों के साथ वहां आया था और आकाश पर हमला कर दिया।
पुलिस के मुताबिक सूरज ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘ मैं कुछ देर बाद वहां पहुंचा और देखा कि आकाश के दोस्त भागने की कोशिश कर रहे हैं। कृष्णा और उसके दोस्तों ने हम पर पथराव शुरू कर दिया, जिनमें से कुछ पत्थर हमें लगे। इसी बीच, कृष्णा के दो दोस्तों ने मेरे भाई आकाश को पकड़ लिया और कृष्णा ने उस पर तेजधार चाकू से कई वार किए और भाग गया।’’ पुलिस ने बताया कि आकाश को आॅटो रिक्शा से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में कृष्णा और उसके सहयोगियों के खिलाफ रविवार देर रात सेक्टर 37 पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 147 (दंगा करना), 148 (गैरकानूनी सभा), 302 (हत्या) और शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सोमवार को पुलिस ने हत्या के सिलसिले में कृष्णा और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया, दोनों का नाम सचिन है। मूल रूप से फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी का रहने वाला कृष्णा गुरुग्राम में रहता है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उन्हें कल शहर की अदालत में पेश किया जाएगा। परिवीक्षाधीन उप-निरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि आकाश का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया।