Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Latur के अस्पताल के गार्ड की हत्या के मामले में लेखाकार गिरफ्तार

Latur

Latur

Latur : महाराष्ट्र के लातूर शहर के एक अस्पताल में कार्यरत सुरक्षा गार्ड की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने एक लेखाकार (46) को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही हत्या के मामले में मुख्य आरोपी एक चिकित्सक और उसके भतीजे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अधिकारी ने बताया कि ‘आइकॉन’ अस्पताल के सुरक्षा गार्ड बालू भारत डोंगरे (35) की 11 दिसंबर को बुरी तरह पिटाई के बाद मौत हो गई थी, जिसके बाद अस्पताल के मालिक डॉ. प्रमोद घुगे और उनके भतीजे अनिकेत मुंडे के खिलाफ शिवाजीनगर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। घुगे को 23 दिसंबर को उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित एक आश्रम से पकड़ा गया था जबकि मुंडे को 25 और 26 दिसंबर की दरमियानी रात को यहां से गिरफ्तार किया गया।

शिवाजीनगर थाने के अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को शहर के राजीव गांधी चौक के पास अस्पताल में एक दवाई की दुकान पर लेखाकार के तौर पर काम करने वाले जयराम देवीदास कांबले को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, घुगे ने कथित तौर पर डोंगरे को एक ‘लिफ्ट’ ठेकेदार के अपहरण में शामिल किया और बाद में उसे पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके कारण विवाद हुआ और बाद में उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घुगे और मुंडे को 30 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version