Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मामूली रंजिश को लेकर एनआरआई ने गांव की एक महिला की किरच मार की हत्या, आरोपी फरार

गुरदासपुर: पुराना शाला थाने के अधीन आते गांव नवां पिंड बहादर में पुरानी रंजिश के चलते किरच से हमला करके एक महिला को गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायल हालत में उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, वहां ईलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मामले संबंधी पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों के ब्यानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्यवाई शुरु कर दी है। आरोपी फरार है। मृतक महिला की पहचान सलिंदर कौर पत्नी बलविंदर सिंह निवासी गांव नवां पिंड बहादर के रुप में हुई।

जानकारी देते हुए मृतक महिला के पति बलविंदर सिंह ने बताया कि 14 जनवरी को उनके पड़ोस में रहते शिंगारा सिंह ने अपनी हवेली में लोहड़ी पर्व मनाने के लिए कार्यक्रम रखा हुआ था। वह अपनी पत्नी सलिंदर कौर और बेटे हरमनप्रीत सिंह के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनकी हवेली पर गए हुए थे। इसी दौरान आरोपी नरिंजन सिंह पुत्र चरण सिंह वहां अा दमका और उनके साथ गाली गलोच करने लगा। पत्नी और बेटे ने आरोपी को जब ऐसा न करने से रोका तो आरोपी ने सलिंदर कौर पर किरच से तीन वार किए। एक वार उसके पेट में और दो छाती पर वार किए। जिसके बाद महिला गंभीर रूप में घायल हो गई और जमीन पर गिर गई। वहीं घटना के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गया। इसके बाद उसका पति व बेटा घायल सलिंदर कौर को गुरदासपुर के एक निजी अस्पताल में ईलाज के लिए ले गए। जहां ईलाज के दौरान सलिंदर कौर की मौत हो गई। मृतक महिला के पति ने बताया कि दो-तीन दिन पहले आरोपी ने उसकी पत्नी की खिली उड़ाई थी। जिसका उसकी पत्नी ने विरोध किया था। जिसके चलते आरोपी उसकी पत्नी के साथ रंजिश रखता आ रहा था।

मामले संबंधी एसएचओ करिश्मा ने बताया कि मृतक महिला के पति के ब्यानों के आधार पर आरोपी के खिलआफ मामला दर्ज कर लिया गया है । फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ् से बाहर है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Exit mobile version