Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मामूली विवाद में कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर की बुजुर्ग की हत्या

murdered with axe

murdered with axe

कौशांबी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर मामूली विवाद के चलते 72 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मंझनपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय त्रिपाठी ने बताया कि थाना क्षेत्र के कोडर गांव निवासी बुधई (72) आज पूर्वाह्न् लगभग 11:00 अपने पोते के लिए दवा लेने थाना क्षेत्र के नौगीरा गांव निवासी श्याम लाल के यहां गए थे। वह श्यामलाल के दरवाजे पर बैठे थे। बगल में नौगीरा गांव का ही प्रेमलाल कुल्हाड़ी से लकड़ी चीर रहा था।

मामले की जांच की जा रही

एसएचओ ने कहा कि किसी बात को लेकर प्रेमलाल व बुधई में विवाद हो गया इसके बाद तैश में आकर प्रेमलाल ने बुधई पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया, जिससे बुधई गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के ग्रामीण बुधई को लेकर अस्पताल जा रहे थे, तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है। एसएचओ ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। इस घटना के बाद प्रेमलाल मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर मामले में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version