Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

उत्तर प्रदेश में बीटेक छात्र की चाकू गोद कर हत्या

B.Tech student murder

B.Tech student murder

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में भारत और न्यूजीलैंड का मैच देख रहे दयालबाग शिक्षण संस्थान के बीटेक के छात्र सिद्धांत गोविंद की जिले के सिकंदरा में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी, वह अपने तीन दोस्तों के संग मैच देखने आया था। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।पुलिस ने सोमवार को बताया कि 24 वर्षीय बीटेक छात्र की अज्ञात हमलावरों ने चाकू गोद कर हत्या कर दी। वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट मैच देख रहा था।

अज्ञात लोगों ने हमला कर घोंप दिया चाकू

सहायक पुलिस आयुक्त (हरीपर्वत) आदित्य ने बताया कि पीड़ित सिद्धांत गोविंद अपने तीन दोस्तों शुभम, शशांक और सिद्धार्थ के साथ जेसीबी ग्राउंड में अपने मोबाइल फोन पर भारत-न्यूजीलैंड मैच देख रहा था। समूह एक छोटी सी पार्टी भी कर रहा था, तभी अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘सिद्धांत को चाकू घोंप दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और मामले की सभी संभावित कोणों से जांच करने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं।

शाम को की थी पिता से बात

पीड़ित के पिता अनिल गोविंद के अनुसार, रविवार शाम को उनके बेटे ने उन्हें फोन किया था। उन्होंने बताया, रात करीब 10 बजे मुझे पुलिस का फोन आया और तब मुझे उसकी हत्या के बारे में पता चला। उनके चचेरे भाई अखिलेश के अनुसार, सिद्धांत दयालबाग इंस्टीट्यूट में इलेक्ट्रॉनिक्स बीटेक के चौथे वर्ष का छात्र था। वह परिवार का इकलौता बेटा था और अपने पिता और छोटी बहन के साथ रहता था।

Exit mobile version