Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bengal : नाबालिग से बलात्कार और हत्या के एक दोषी को मृत्युदंड, दूसरे को उम्रकैद

मृत्युदंड

मृत्युदंड

कोलकाता : मुर्शदाबाद की एक अदालत ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के फरक्का में अक्टूबर में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार और उसकी हत्या के जुर्म में एक व्यक्ति को मृत्युदंड तथा दूसरे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। यह सजा अपराध के 61वें दिन सुनाई गई तथा पुलिस ने 21 दिनों में जांच पूरी कर आरोपपत्र दाखिल किया। अदालत के फैसले की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हर बलात्कारी को मृत्युदंड मिलना चाहिए। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा है, और मैं इसे फिर से दोहराऊंगी : हर बलात्कारी को सबसे कठोर सजा यानी मृत्युदंड से कम कुछ नहीं मिलना चाहिए।’’ जंगीपुर अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने मामले में दोषी ठहराते हुए दीनबंधु हलदर को मौत की सजा और सुभोजित हलदर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने बृहस्पतिवार को दीनबंधु को बलात्कार और हत्या का दोषी जबकि सुभोजित को अपराध में उसकी सहायता करने का दोषी ठहराया था।

विजयादशमी के दिन दीनबंधु लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था
शुक्रवार को सजा सुनाए जाने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) सुप्रतिम सरकार ने कहा कि मुर्शदाबाद जिले के फरक्का में 13 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन दीनबंधु लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। अधिकारी ने बताया कि दीनबंधु ने लड़की के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दीनबंधु ने शव के साथ फिर से बलात्कार किया, जिसे ‘नेक्रोफीलिया’ कहा जाता है। एडीजी ने बताया कि इस अपराध में सुभोजित ने उसकी मदद की। फरक्का में हुए अपराध में यह सजा दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में 10 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार और हत्या के लिए एक दोषी को सुनाई गई मौत की सजा के बमुश्किल एक सप्ताह बाद आई है।

Exit mobile version