Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bihar Crime : सौतेली मां ने अपनी आठ वर्षीय बेटी की हत्या कर शव जलाने के बाद उसे बक्से में छिपाया

Bihar Crime

Bihar Crime

Bihar Crime : बिहार के बक्सर जिले के नया भोजपुर इलाके में एक सौतेली मां द्वारा आठ साल की बेटी की हत्या कर शव को जलाने के बाद उसे एक बक्से में छिपा देने का मामला प्रकाश में आया है। बक्सर के पुलिस अधीक्षक शुभम आर्या ने रविवार को नया भोजपुर थाना क्षेत्र में हुई इस हत्या की घटना के बाद तत्काल मौके का मुआयना किया। बक्सर पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार शनिवार रात्रि लगभग 10 बजे डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) आफाक अख्तर अंसारी को गुप्त सूचना मिली कि नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर आठ पूरब टोला में एक सौतेली मां ने बेटी की जला कर हत्या कर दी है।

महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है
बयान के अनुसार उक्त सूचना को वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में नया भोजपुर थाने की एक टीम गठित कर सूचना का सत्यापन किये जाने पर उसे सत्य पाया गया जिसके बाद नया भोजपुर थाना द्वारा उक्त कांड में संलिप्त एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है। इस संबंध नया भोजपुर थाना द्वारा अग्रतर की जा रही ग्रामीणों के अनुसार वार्ड आठ के नया भोजपुर पूरब टोला निवासी और बच्ची के पिता पप्पू गोंड जो कि दिल्ली में नौकरी करते हैं, की शादी सीमा देवी से 2024 में हुई थी। शनिवार को स्कूल से लौटने के बाद से ही बच्ची लापता थी। परिजनों और पड़ोसियों को जब उक्त बच्ची के गायब होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। बच्ची की दादी मूकबधिर हैं, इसलिए वह स्पष्ट रूप से कुछ बता नहीं पा रही थीं। सौतेली मां पर संदेह होने पर जब घर की तलाशी ली गई, तो घर के एक अंधेरे कमरे में बंद एक बक्से के अंदर रखे एक बोरी से बच्ची का जला हुआ शव बरामद हुआ।

Exit mobile version