हरियाणा में हुए डबल मर्डर केस के आरोपी गिरफ्तार, आरोपी बोला पत्नी और जीजा ने करवाई गांव में बेइज्जती इसलिए कर दी हत्या

फतेहाबाद के जाखल क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने मामले का पर्दाफाश किया। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ओर उसके सहायक हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जसविंद्र ने बताया कि उसकी.

फतेहाबाद के जाखल क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने मामले का पर्दाफाश किया। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ओर उसके सहायक हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी जसविंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी घर से भागने के बाद उसके संपर्क में थी। दोनो में बातचीत हो रही थीं इसी बीच आरोपी ने अपनी पत्नी मूर्ति देवी को बच्चे का हवाला देकर झांसे में फंसा लिया।आरोपी ने मूर्ति को विश्वास दिल दिया कि उन्हें कोई कुछ नहीं करेगा, वे गांव वापस आ जाए।

जिसके बाद मूर्ति देवी ओर जगसीर गांव वापस आने के लिए तैयार हो गए। घटना से एक दिन पहले मूर्ति ने जसविंद्र को बताया कि वह बुधवार को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएंगे।जिसके बाद जसविंद्र ने किराए की गाड़ी से दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उन्हें लेने पहुंच गया।

पुलिस रिमांड के दौरान हुए खुलासे में आरोपी ने बताया कि रात के करीबन 12:30 बजे वे गांव पहुंचे। लेकिन गांव से कुछ ही दूरी पर सभी गाड़ी से उतर गए और पैदल गांव की ओर जाने लगे। हत्याकांड में शामिल आरोपी के दोस्त परविंदर सिंह उर्फ बिंद्र और बिक्कर सिंह उर्फ भारु रास्ते में पहले से ही मौजूद थे।

जसविंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी और जीजा के बीच अवैध संबंध की चर्चा पूरे गांव में होती थी। जिसे चलते उसकी बहुत बदनामी हो रही थी। वह किसी के पास बैठ भी नहीं पाता था किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा था। दोनो के बीच पिछले कई वर्षों से अवैध संबंध चल रहा था।

इसके अलावा जगसीर उसकी बहन किरणा के साथ भी कलेश करता था। उसकी बहन के साथ मारपीट करता था। जगसीर और मूर्ति ने मिलकर दोनों परिवारों की जिंदगी बर्बाद कर रखी थी। आरोपी ने बताया कि जब वह दोनों घर से भागे तभी उसने दोनों की हत्या की साजिश रच ली थी।

घर से फरार हो दोनो महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब जाकर बस गए थे। जिसके बाद साजिश के अनुसार जसविंद्र ने मूर्ति को अपने झांसे में फंसा कर पहले गांव वापस बुलाया उसके बाद दोस्तों के साथ मिलकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया।

जाखल थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर रखा था। पुलिस रिमांड के आरोपी ने हत्या करने की बात कबूली। पुलिस आरोपी के मोबाइल और हत्या करने में प्रयोग हथियार भी जल्द बरामद करेगी।

- विज्ञापन -

Latest News